नारनौल, 11 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आज एमएसएमई व परिवहन विभाग की ओर से एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें छात्रों को अपना स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार की योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
इस मौके पर एमएसएमई विभाग की ओर से राहुल यादव व अजय यादव ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, पीएमईजीपी एवं पीएमएफएमई, विश्वकर्मा, स्कीम के बारे में छात्रों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि छात्र आईटीआई का प्रशिक्षण पूर्ण करने के बाद अपना स्वयं का रोजगार स्थापित कैसे करेंगे व इसके लिए कौन कौन से जरूरी दस्तावेज हैं उनके बारे में भी अवगत कराया। इसके साथ उन्होंने ये भी कहा कि उनके विभाग द्वारा छात्रों की हर संभव मदद की जाएगी। इसी क्रम में हरियाणा परिवहन विभाग की तरफ से आए एसएसआई रामधीन व हेड मैकेनिक सुरेश ने छात्रों को नई तकनीक बी.एस-6 के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को आश्वस्त किया कि छात्र वर्कशॉप में आकर इस तकनीक के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने भी छात्रों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिए प्रेरित किया। उप प्रधानाचार्य सुनील यादव ने विभागों से आए हुए प्रतिनिधियों का स्वागत किया तथा बताया कि इस प्रकार के सेमिनार भविष्य में भी लगातार करवाए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर हरिश दहिया, विजय, राखी, प्रदीप यादव, रमेश, सौरव मौजूद थे।
#newsharyana