Saturday, July 12, 2025
Homeहरियाणाडीसी डॉ विवेक भारती ने समाधान शिविरों को लेकर की समीक्षा बैठक

डीसी डॉ विवेक भारती ने समाधान शिविरों को लेकर की समीक्षा बैठक

नारनौल, 11 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा सरकार द्वारा प्रत्येक सोमवार और वीरवार को आयोजित किए जा रहे समाधान शिविरों में नागरिकों को एक ही छत के नीचे सरकारी योजनाओं और सेवाओं का बिना किसी बाधा के लाभ पहुंचाने के लक्ष्य को साधा है। इसी कड़ी में आज उपायुक्त डॉ. विवेक भारती ने इन शिविरों में प्राप्त शिकायतों की समीक्षा बैठक की।
इस मौके पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रत्येक शिकायत को भली-भांति समझकर उसका स्थाई समाधान सुनिश्चित किया जाए।
डॉ. भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार तथा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि हर नागरिक को समय पर और सुचारू रूप से सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिले। यह पहल सरकार की नागरिक-केंद्रित दृष्टिकोण और सुशासन के प्रति उसकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। इन शिविरों के शुरू होने के बाद नागरिकों को अपनी समस्याओं के समाधान के लिए भटकना नहीं पड़ रहा है।
यह पहल हरियाणा के नागरिकों के जीवन को सरल और बेहतर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार, एसडीएम नांगल चौधरी मनोज कुमार, नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी भारत भूषण सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।
#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments