नारनौल, 11जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष और जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा के निर्देश पर शुक्रवार को आरपीएस स्कूल नारनौल में सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान के तहत सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव और मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी थी। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य बाबूलाल यादव ने की।
यातायात एसएचओ अनिल कुमार, डिविजनल कमांडर रेडक्रॉस टेकचंद यादव व अधिवक्ता गिरिबाला ने सड़क सुरक्षा नियमों के बारे में बच्चों को जानकारी देकर जागरूक किया। अधिवक्ता गिरिबाला ने बच्चों से वाहन न चलने की अपील करते हुए कहा कि अगर नाबालिक बच्चा वाहन चलाता है और कोई दुर्घटना हो जाती है तो जिस व्यक्ति के नाम वाहन है उसे 3 वर्ष की जेल और जुर्माना राशि का भुगतान करना पड़ता है।
यातायात पुलिस प्रभारी अनिल कुमार ने कहा कि जब हम सब अपना वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का भरपूर पालन करेंगे तभी राष्ट्रीय स्तर पर चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा अभियान सफल हो पाएगा।
डिविजनल कमांडर रेड क्रॉस टेकचंद यादव ने कहा कि रोड पर लगे यातायात संकेतों का ठीक से ज्ञान न होना, नशा करके गाड़ी चलाना, सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग न करना, दुपहिया वाहन पर ट्रिपल सवारी करना, निर्धारित गति सीमा से अधिक गति से वाहन को चलाना भी दिन प्रतिदिन बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं का बड़ा कारण है। कार्यक्रम के अंत में भविष्य में यातायात के नियमों का पालन करने की सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की शथप ली तथा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत स्कूल प्रांगण में पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर रेडक्रॉस कार्यालय से डॉ. एसपी सिंह, विजय यादव, सत्यवीर सिंह ब्रिगेड ऑफिसर उपस्थित रहे।
#newsharyana