नांगल चौधरी,11 जुलाई (परमजीत सिंह)।
हरा-भरा होगा जोहड़, गाँववालों ने ली पर्यावरण संरक्षण की शपथ
जल शक्ति अभियान के तहत नांगल चौधरी खंड के बामनवास खेता गांव में पौधारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। सिंचाई विभाग द्वारा खोदे गए जोहड़ पर लगभग 1500 छायादार पौधे लगाए गए, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक बड़ा कदम है।
सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप नसीर के नेतृत्व में इस अभियान को अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया कि उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के निर्देश पर पूरे जिले में जल शक्ति अभियान के तहत बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया जा रहा है। संदीप नसीर ने पौधों के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ये हमें स्वच्छ हवा, वर्षा और भीषण गर्मी में ठंडी हवा देते हैं, साथ ही पशु-पक्षियों को आश्रय भी प्रदान करते हैं। उन्होंने सभी उपस्थित ग्राम पंचायत सदस्यों और ग्रामीणों को पाँच-पाँच पौधे लगाने की शपथ भी दिलाई।
सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता संजय यादव ने जानकारी दी कि इस जोहड़ पर नीम, पापड़ी, कीकर, अमलतास, गुलमोहर जैसी विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए हैं। गाँव के सरपंच मोहित सिंह ने इन सभी पौधों की देखभाल की पूरी जिम्मेदारी ली है, जिससे उनकी सही वृद्धि सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर सिंचाई विभाग के उपमंडल अधिकारी राजेश वर्मा के अलावा गाँव के पंच लोकेश, सुंदर लाल, गिरिराज, विक्रम, नेमीचंद, केवल सिंह, भूप सिंह, महिपाल सिंह, लेखराज, विक्रम, अनिल, सतेंद्र, मनोज, महिपाल, रविंदर सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे, जो इस सामूहिक प्रयास में सक्रिय भागीदार बने। यह पहल न केवल पर्यावरण को बेहतर बनाएगी बल्कि जल संरक्षण के प्रति जागरूकता भी बढ़ाएगी।
#newsharyana