Sunday, July 13, 2025
Homeहरियाणाश्रावण मास की प्रथम तिथि पर गौशाला में मनाया गया प्रिंस माधव...

श्रावण मास की प्रथम तिथि पर गौशाला में मनाया गया प्रिंस माधव का जन्मदिवस, किया गया गौसेवा व वृक्षारोपण का संकल्प

महेंद्रगढ़ ,11 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
श्रावण मास, जो हिंदू पंचांग में भक्ति एवं पुण्य प्राप्ति का विशेष महीना माना जाता है, की प्रथम तिथि पर महेंद्रगढ़ स्थित श्री गौशाला आश्रम धोलपोस में एक प्रेरणादायक आयोजन देखने को मिला। यहां रमेश कुमार वर्मा ने अपने पोते प्रिंस माधव (पुत्र विश्व विकास) के प्रथम जन्मदिन पर गौ सेवा करते हुए सवा मण कढ़ाई लगाकर गौ माताओं को गुड़, दलिया व चारा अर्पित किया।
गौशाला के प्रधान रविंद्र तिवाड़ी, सुरेश शर्मा एवं नंदकिशोर पंडित ने  इस अवसर पर कहा कि आज समाज में केक काटकर मोमबत्ती बुझाने की परंपरा बढ़ रही है, जबकि हमें अपने बच्चों व पोतों के जन्मदिवस जैसे पावन अवसरों को दान-पुण्य के साथ जोड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि गौशाला में आकर गोवंश को खल, गुड़, दलिया आदि खिलाना और पर्यावरण के लिए एक वृक्ष लगाना न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से पुण्यदायी है, बल्कि इससे समाज में सकारात्मक संदेश भी जाता है।
इस अवसर पर श्रीमल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल एवं राधा रानी अल्ट्रासाउंड के संचालक रामबीर चौहान, सुभाष रहेजा सहपरिवार, बलबीर सिंह यादव, डॉ. विश्व शक्ति, पूरणमल वर्मा, रामोतार शास्त्री, मास्टर महावीर प्रसाद, शिवकुमार वर्मा, पाली के पूर्व रीडर प्रदीप कौशिक, राधेश्याम शर्मा सहित गौशाला स्टाफ के सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थितजनों ने महेंद्रगढ़ को स्वच्छ रखने और अधिकाधिक वृक्षारोपण करने की शपथ ली।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments