महेंद्रगढ़ ,11 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राज्य स्तरीय “उज्ज्वल दृष्टि हरियाणा” अभियान के अंतर्गत आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सेहलंग में एक नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। शुक्रवार को इस शिविर मे चिन्हित लाभार्थियों की आंखों की जांच की गई और 65 मरीजों को नि:शुल्क चश्में वितरित किए गए।
शिविर के दौरान प्रमुख रूप से प्रवर चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रभा यादव, उप सिविल सर्जन डॉ. रिंकु शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ. विभाष यादव तथा ब्लॉक आशा कोऑर्डिनेटर ईंद्रजीत यादव उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त एमपीएचडब्ल्यू सुधीर कुमार, मुन्नी देवी एलएचवी, ग्राम सेहलंग के सरपंच विनीत कुमार तथा ग्राम खेड़ी के सरपंच पंकज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।
यह शिविर नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और जरूरतमंदों को नि:शुल्क सहायता उपलब्ध करवाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रहा।
#newsharyana