चंडीगढ़, 12 जुलाई (ब्यूरो)।
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि भाजपा सरकार को SYL पर मीटिंग करने के बजाय कंटेंप्ट ऑफ कोर्ट दायर करना चाहिए।
क्योंकि सुप्रीम कोर्ट का फैसला लंबे टाइम पहले हरियाणा के पक्ष में आ चुका है। हरियाणा के हिस्से का पानी दिलवाने की जिम्मेदारी कोर्ट ने केंद्र सरकार को सौंपी थी। हरियाणा और केंद्र दोनों जगह, बीजेपी की सरकार है। ऐसे में अब तक हरियाणा को उसके हिस्से का पानी मिल जाना चाहिए था। लेकिन बीजेपी के हरियाणा विरोधी रवैये के चलते यह नहीं हो पाया। भाजपा सिर्फ राजनीति कर रही है ।हरियाणा के लोगों को पानी नहीं देना चाहती।