Saturday, July 12, 2025
Homeदेश45 साल के शक्स में की 6 वर्ष की बच्ची से शादी,अपनी...

45 साल के शक्स में की 6 वर्ष की बच्ची से शादी,अपनी ही माँ के साथ दुष्कर्म की घिनौनी हरकत, आज दिन भर की ताजा खबरें

नई दिल्ली, 11जुलाई (#शैलेन्द्र सिंह /ब्यूरो)।

24 घण्टे के अंदर प्रदेश में जलभराव ने 3 बच्चों समेत 8 लोगों की जान ले ली है।

गुरुग्राम, जलभराव के दौरान स्ट्रीट लाइट के खंभे से करंट लगने से 25 वर्षीय ग्राफिक डिजाइनर की मौत हो गई।

हरियाणा में अब आईवीएफ के माध्यम से दूसरा बच्चा चाहने वाली दंपत्तियों को पहले जिला समुचित प्राधिकारी से अनुमति लेना जरूरी होगा।
जिला समुचित प्राधिकरण में उपायुक्त व सीएमओ शामिल होते हैं।

फतेहाबाद ग्रिवेन्स कमेटी की मीटिंग।
टोहाना नगरपरिषद से संबंधित परिवाद में जिला नगर आयुक्त के नदारद रहने और ईओ द्वारा कोई संतोषजनक जवाब ने देने पर।
खफा हुई कैबिनेट मंत्री श्रुति चौधरी, ईओ को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा इस मामले को हल्के में ना लेकर गंभीरता से लें।

कपिल शर्मा के नए कैफे पर फ़ायरिंग।
कनाडा वाले कैफे पर की गई फ़ायरिंग।
कपिल शर्मा ने हाल ही में खोला था KAP s कैफे
कनाडा के सरी में है कपिल शर्मा का रेस्टोरेंट।
गैंगस्टर हरजीत लाडी ने ली फ़ायरिंग की ज़िम्मेदार।

एक्सीडेंट रोकने के लिए ट्रेन की पटरियों का विवाह संस्कार कराया गया।
वरमाला भी की गई, मंत्र भी पढ़े गए।
अब आप बताओ देश ऐसे बनेगा हमारा देश विश्व गुरु ?

रेल पटरियों का आपस में विवाह करवाते हुए

“लगा दो आग मोटर साइकिल को”

कावंड़ियों ने मचाया उत्पात।
बाइक सवार के साथ कांवड़ियों की मारपीट । पुलिस ने बीच बचाव किया ।

मोटरसाइकिल सवार के साथ मारपीट करते कावड़िए

“पता नहीं कौन कौन से देश मोदी जी जाते हैं ….मगनेशिया..गलवेशिया…तरवेशिया…।
अरे जहां 140 करोड़ रहते है वहां की सुध नहीं और जहां 10 हजार लोग रहते हैं वहां बार-बार जा रहे हैं। -भगवंत मान,मुख्यमंत्री पंजाब

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के एक कर्ज में डूबे कारोबारी ने फेसबुक पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो शेयर किया।
इसके बाद खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली।
वीडियो में बिजनेसमैन ने बताया कि वह अपनी डायबिटीज से पीड़ित बेटी के लिए इंसुलिन इंजेक्शन तक नहीं खरीद सकते और ये बताकर वह रो पड़ा।

मृतक का फोटो

डोनाल्ड ट्रंप ने 22वीं बार कहा कि ‘मैंने व्यापार का इस्तेमाल करके भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवा दिया।’
अमेरिका के राष्ट्रपति लगातार ये बात कह रहे हैं लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खामोश हैं।

नेता विपक्ष श्री राहुल गांधी से गुजरात के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं ने दिल्ली में मुलाकात की।

गुजरात के नेताओं से मुलाकात करते राहुल गांधी

पाँच देशों की यात्रा के अंतिम पड़ाव नामीबिया की यात्रा समाप्त कर पीएम मोदी पहुंचे स्वदेश।

पीएम मोदी ने राजनाथ सिंह को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- देश के रक्षा क्षेत्र को बना रहे आत्मनिर्भर।

गुजरात का महिसागर पुल हादसा- नदी से 15 शव मिले।
4 लोग अब भी लापता। कल पुल टूटने से 5 गाड़ियां नदी में गिरी थीं।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश- 2 दिन बाद जांच रिपोर्ट सार्वजनिक होगी।
30 दिनों के भीतर रिपोर्ट देने का नियम।
12 जून को हादसे में 270 की जान गई थी।

नागपुर के एक कार्यक्रम में मोहन भागवत ने कहा था,जब आपको कोई 75 साल का होने पर बधाई देता है,तो इसका मतलब होता है कि अब आपको रुक जाना चाहिए,और दूसरों को काम करने देना चाहिए।

मोहन भागवत कर रहे हैं PM मोदी को रिटायर होने का इशारा, संजय राउत का दावा।
उन्होंने कहा पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह, आदि जैसे नेताओं को जबरन रिटायरमेंट दिला दिया, क्योंकि वह 75 साल के हो गए।
अब देखते हैं कि क्या मोदी इसका पालन खुद करेंगे,खास बात है कि पीएम मोदी और भागवत दोनों ही इस साल सितंबर में 75 साल के होने जा रहे हैं।

बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, अदालत ने कहा- EC के एक्शन से समस्या नहीं, लेकिन यह चुनाव से पहले क्यों।

मनोहर लाल खट्टर का नाम लगभग तय-सूत्र-बीजेपी पदाधिकारी के अनुसार केंद्रीय आवास और शहरी मामले और ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनना लगभग तय है।
उन्होंने कहा कि “90 प्रतिशत खट्टर ही बन रहे हैं।” वह पीएम मोदी के भी भरोसेमंद हैं और संघ (RSS) भी उनके नाम पर सहमत है।
एनबीटी ऑनलाइन भी अपने पहले की रिपोर्ट में खट्टर को एक संभावित उम्मीदवार बता चुका है।

आज का भारत, 1975 का भारत नहीं…’ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने ‘आपातकाल’ के काले दौर को किया याद।

दिल्ली में तेज बारिश, 6 फ्लाइट डायवर्ट, गुरुग्राम में 90 मिनट में 103 mm बारिश; MP-हरियाणा में नदी में डूबने से 6 बच्चों की मौत।

सेंसेक्स निफ्टी गिरावट के साथ कर कारोबार कर रहा।
निफ्टी में  गिरावट; IT, ऑटो और मीडिया शेयर्स फिसले।

सोनीपत पुलिस की बड़ी कामयाबी!
65 गुम हुए मोबाइल फोन बरामद।
पुलिस उपायुक्त साइबर व ईस्ट ज़ोन सुश्री प्रबीना पी. (IPS) ने इन मोबाइलों को 10 जुलाई को उनके असली मालिकों को सौंपा।
पुलिस की अपील:
अगर आपका फोन गुम हो जाए तो तुरंत: www.ceir.gov.in पर शिकायत दर्ज करें।

कनाडा में कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी।खालिस्तानी आतंकी ने ली जिम्मेदारी।

फिर करेंगे ईरान पर हमला’।
इजरायल ने दी खामेनेई को चेतावनी; कहा- छिपने की जगह नहीं मिलेगी।

ट्रंप के जन्मजात नागरिकता खत्म करने आदेश पर बड़ा फैसला। सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बावजूद जज ने लगाई रोक।

नेपाल, छात्रों ने परीक्षण के लिए बनाया ड्रोन दुर्घटनाग्रस्त, नेपाली संसद की छत पर गिरा तो मचा हड़कंप; पांच गिरफ्तार।

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी।
पुंछ में आतंकी ठिकाना किया ध्वस्त।
पिस्टल और गोला-बारूद बरामद।

गुरुग्राम, 25 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव को पिता ने मारी 3 गोली मौत।

Japan: इंटरनेट स्पीड का विश्व रिकॉर्ड, 1.02 मिलियन GB / सेकंड; पलक झपकते नेटफ्लिक्स की पूरी लाइब्रेरी डाउनलोड।

अमरनाथ यात्रा- 7वें दिन 16,720 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए।
अब तक 1.28 लाख तीर्थयात्री आ चुक।पहलगाम में श्रद्धालुओं ने छड़ी मुबारक की पूजा की।

बेटिंग एप के प्रचार में ED की कार्रवाई।
विजय देवरकोंडा और राणा दग्गुबाती समेत कई सेलेब्स पर प्रवर्तन निदेशालय ने कसा शिकंजा।

बेंगलुरु की सड़कों पर महिलाओं की गुपचुप रिकॉर्डिंग का मामला, आरोपी गिरफ्तार।

हिमाचल में आपदा पीड़ितों को मिलेगा नया आशियाना।
CM सुक्खू का भरोसा – 7 लाख की मदद के साथ पुनर्वास की घोषणा।

केजरीवाल के नोबेल पुरस्कार दावे पर बीजेपी का तंज: ‘भ्रष्टाचार और अक्षमता के लिए मिले पुरस्कार’।

अफगानिस्तान में 45 साल के शख्स ने 6 साल की बच्ची से किया निकाह।
तालिबान बोला- 9 साल की होने पर जाएगी ससुराल।

जरदारी को हटाकर आसिम मुनीर बनेंगे नए पाक राष्ट्रपति?
गृह मंत्री ने तोड़ी चुप्पी।

1500 से ज्यादा महिलाओं का ब्रेनवॉश – छांगुर बाबा निकला धर्मांतरण गैंग का मास्टरमाइंड; ATS ने किया बड़ी साजिश का खुलासा।

लॉर्ड्स टेस्ट में पहले दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड का स्कोर 251/4.
जो रूट शतक से 1 रन दूर।

‘आधार, राशन और वोटर कार्ड शामिल करने पर विचार करे चुनाव आयोग’।
बिहार मतदाता सूची संसोधन पर ‘सुप्रीम’ आदेश।

ईश्वर की कृपा रही तो सही समय पर 2027 में सेवानिवृत्त हो जाऊंगा’, उपराष्ट्रपति धनखड़ का बयान।
पेशे से वकील धनखड़ उपराष्ट्रपति चुने जाने से पहले पश्चिम बंगाल के राज्यपाल थे।

भारत के पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा है कि भारत की तरफ से रूस से कच्चे तेल की खरीद जारी रखने से वैश्विक तेल कीमतों को स्थिर बनाए रखने में मदद मिली है।
उन्होंने चेतावनी दी कि अगर रूस से तेल की आपूर्ति अचानक बंद हो जाती, तो दुनिया भर में तेल की कीमतें 120 से 130 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच जातीं।

शाह बोले- बिहार-झारखंड-ओडिशा काफी हद तक नक्सल मुक्त।
31 मार्च 2026 तक देश से करेंगे साफ।

शाह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमारी सेनाओं ने अपनी वीरता, सटीकता और जांबाजी का अनुभव पूरी दुनिया को कराया है।
उनके साहस और पराक्रम के लिए पूर्वी क्षेत्रीय परिषद सेनाओं की वीरता के लिए सर्वसम्मति से धन्यवाद प्रस्ताव पारित करती है। 

अब नहीं आएगा बेहिसाब मेडिकल बिल! सरकार ने किया खास इंतजाम, बीमा कंपनियों की मनमानी पर भी कसी जाएगी नकेल।
सूत्रों ने बताया कि सरकार और भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) द्वारा किए गए विश्लेषण में पाया गया है कि अस्पताल मरीजों के इलाज का खर्च बढ़ा रहे हैं।
और ज्यादा पैसे का बीमा कराने वाले मरीजों से अधिक शुल्क वसूल रहे हैं।
इसकी वजह से बीमा कंपनियां ज्यादा प्रीमियम वसूल रही हैं।
इससे कुछ लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा कराना आसान नहीं रह गया है।

भारत सरकार स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं द्वारा अधिक शुल्क वसूलने पर अंकुश लगाने के लिए मौजूदा स्वास्थ्य बीमा दावा पोर्टल को वित्त मंत्रालय और बीमा नियामक के अधीन लाने की योजना बना रही है।

कपास संकट ने बढ़ाया कपड़ा उद्योग पर दबाव। घटती उत्पादकता का समाधान निकालने में जुटा कृषि मंत्रालय।
भारत में कपास उत्पादन 2013-14 में 398 लाख गांठ के शिखर पर था,जो अब घटकर 2024-25 में 306.92 लाख गांठ पर पहुंच गया है।
जबकि देश में प्रतिवर्ष 315 लाख गांठ से ज्यादा की जरूरत है।
ऐसे में पहले से ही उच्च लागत और वैश्विक प्रतिस्पर्धा से जूझ रहे भारत के कपड़ा उद्योग पर भारी दबाव पड़ रहा है।

शुभांशु शुक्ला 14 जुलाई को धरती पर लौटेंगे।
चार दिन मिशन आगे बढ़ा।
पहले 10 जुलाई को स्पेस स्टेशन से वापसी होनी थी।

जहां 10,000 आबादी, वहां जाकर ले रहे सम्मान, इतना तो JCB देखने आ जाते हैं; पीएम मोदी पर सीएम मान का तंज।

यह राज्य सरकार को शोभा नहीं देता’, पीएम मोदी के विदेश दौरे की आलोचना करने पर मुख्यमंत्री मान को केंद्र की नसीहत।
ये टिप्पणियां गैर-जिम्मेदाराना और निराशाजनक हैं।
ऐसे बयान सरकारी अधिकारी को शोभा नहीं देते।
भारत सरकार ऐसी अनुचित बयानबाजी से खुद को अलग करती है, जो मित्र देशों के साथ भारत के संबंधों को कमजोर करती हैं।

दिल्ली में राहुल के इंतजार में डटे सिद्धारमैया-डीके शिवकुमार।
खड़गे पहुंचे बेंगलुरु; मंत्रियों संग मंत्रणा।

पीरियड्स की जांच के लिए कपड़े उतरवाए, महाराष्‍ट्र के ठाणे के प्राइवेट स्‍कूल में 5वीं से 10वीं तक की बच्चियों के साथ हरकत, प्रिंसिपल हिरासत में।

गुजरात पुल हादसे में सरकार का ऐक्शन, कई अधिकारी सस्पेंड; अब तक 17 शव बरामद।

TCS शेयरधारकों को हर शेयर पर ₹11 डिविडेंड देगी।
वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कंपनी को ₹12,760 करोड़ का मुनाफा, कमाई 2.4% बढ़ी।

अमेरिका को अमीर बना रहे भारतीय प्रवासी।करीब ₹25 लाख करोड़ टैक्स दे रहे।
US में भारतीय मूल के सबसे ज्यादा अरबपति।

खामेनेई के सलाहकार की ट्रम्प को ड्रोन हमले की धमकी।
कहा- धूप सेंकते समय माइक्रो-ड्रोन नाभि पर गिर सकता है।
ट्रम्प बोले- धूप नहीं सेंकता।

HKRN : हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत लगे शिक्षकों का अनुबंध 31 जुलाई तक बढ़ा ।

10 महीने से नए हैप्पी कार्ड प्रदेश के डिपुओं पर नहीं पहुंच रहे और जो हैं वे बंट नहीं रहे ।

पहले परमवीर चक्र विजेता की शौर्य गाथा पढ़ेंगे आठवीं के छात्र ।

उच्चतर शिक्षा विभाग ने फिजिकल काउंसलिंग के लिए खोला पोर्टल ।

पहले बीपीएल कार्ड बनाने पर राजनीति, अब काटे जाने पर बवाल, हकदारों के नाम भी काटे ।

SMC की नजर शिक्षकों पर, 27 जिम्मेदारियां दी।

गुरु पूर्णिमा पर हिसार में दो छात्रों ने प्रिंसिपल को कक्षा से बाहर बुलाकर चाकू से गोदकर मार डाला।

ITI दाखिलों के लिए काउंसलिंग की मेरिट सूची आज पोर्टल पर होगी जारी ।

स्कूली छात्रों के लिए आईआईटी मद्रास के 10 ऑनलाइन कोर्स ।

इसराना,पानीपत में शर्मनाक और घिनौनी हरकत।
इकलौते बेटे ने अपनी मां के साथ ही किया दुष्कर्म।
नशे में चूर 30 साल के बेटे ने अपनी 50 साल की मां के कमरे में रात 12:00 बजे जाकर किया दुष्कर्म।
विरोध करने पर मां के साथ की मारपीट।
बेटे का 4 साल पहले हो चुका है तलाक।
घर पर और कोई नहीं था
अगले दिन महिला ने पति और अपनी शादीशुदा बेटियों को बात बताई और महिला थाने में मुकदमा दर्ज करवाया।
आरोपी बेटा गिरफ्तार
पुलिस कार्रवाई कर रही है।

21 लाख छात्रों की आंखों की होगी जांच।

15 जिलों में 4.4 तीव्रता का भुकंप, झज्जर रहा केंद्र ।

मौसम : गुरुग्राम में जल जाम, प्रदेश में 12 लोगों की मौत।

मौसम : 17 जिलों में वर्षा से जलभराव, हादसों में नौ की मौत।

भारत में फिर भूकंप के झटके, सुबह-सुबह थर्रा गई धरती; घरों से बाहर निकले लोग।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में शुक्रवार की सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए।
रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 दर्ज की गई। भूकंप का केंद्र 5 किलोमीटर की गहराई पर था।

MP : एक घंटे के कार्यक्रम में अफसर 13 किलो ड्राई फ्रूट खा गए, बिल बैठा 19 हजार रुपए।
शहडोल ज़िले के भदवाही गांव में जल संरक्षण अभियान के दौरान अफसरों की बैठक हुई थी।
साथ में 5,260 रुपए का एक और बिल निकाला गया, जिसमें विशेष रूप से घी शामिल था।

राजस्थान – सीकर के खाटूश्याम मंदिर में स्थानीय दुकानदारों ने श्रद्धालुओं के साथ जमकर मारपीट की। महिलाओ को भी नहीं बख्शा उन्हें भी लाठियों से पीटा गया।

महिलाओं और भक्तों की पिटाई करते दुकानदार

AAP नेता संजय सिंह ने ‘X’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘जो 11 साल में अपनी डिग्री नही दिखा पाये, वो 1 महीने में बिहारियों से परिवार सहित जन्म प्रमाण पत्र माँग रहे हैं।’

ऑपरेशन सिंदूर पर पहली बार बोले NSA डोभाल, कहा- एक फोटो दिखाएं जिसमें भारत का नुकसान नजर आए; हमने 9 आतंकी ठिकाने उड़ाए।

अहमदाबाद प्लेन क्रैश- फ्यूल स्विच बंद होने का अनुमान, शुरुआती जांच में पता चला विमान में खराबी नहीं थी, रिपोर्ट आज आ सकती है।

एक देश एक चुनाव पर JPC की बैठक जारी, पूर्व CJI चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति खेहर सुझाव देंगे; प्रियंका गांधी, अनुराग ठाकुर समेत कई सदस्य पहुंचे।

ठोकूंगा मैं तो, ठेकेदारों और अधिकारियों के पीछे लगा हूं; पुल हादसों के बीच बोले नितिन गडकरी, कहा कोई गड़बड़ हुई रोड़ पर तो छोड़ता नहीं हूं, अभी मेरा टारगेट है 7 वर्ल्ड रिकॉर्ड हुए,अब मैं ठेकेदार और अधिकारियों के पीछे लगूंगा,यह मेरे देश की संपत्ति है,मै इसके साथ समझौता नहीं करुंगा,एक एक रोड़ में मेरे घर की दीवार है, जितनी चिंता मुझे मेरे घर की है,उतनी जिम्मेदारी मेरी उस रोड़ के साथ हैं,इसके साथ समझौता नहीं करुंगा।

गडकरी ने कहा एक्सीडेंट अलग चीज है,और जो काम करते समय बेईमानी और फ्राड करते हैं,वो दुसरी चीज है,अगर ग़लती जानबूझकर नहीं की गई हो तो माफ कर देना चाहिए, लेकिन अगर ग़लती दुर्भावनापूर्ण की गई तो ठोक देना चाहिए, आजतक से बातचीत में उन्होंने यह टिप्पणी की।

‘ओडिशा में 40,000 से ज्यादा महिलाएं गायब हो गईं’, भुवनेश्वर में गरजे राहुल गांधी, बीजेपी सरकार पर किया बड़ा प्रहार।

राहुल बोले-महाराष्ट्र की तरह बिहार में वोट चुराने की कोशिश, इलेक्शन कमीशन भाजपा का काम कर रहा; कहा- अडाणी ओडिशा सरकार चला रहे।

‘मोदी और भागवत जाने वाले हैं’, कांग्रेस का 75 की उम्र वाला तंज; RSS चीफ के बयान को बनाया हथियार।

बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्ष ने पुनरीक्षण पर रोक लगाने की मांग की है। इस पर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि विपक्षी नेताओं को सुप्रीम कोर्ट और चुनाव आयोग पर भरोसा करना चाहिए।

ITR Filing: टैक्सपेयर्स के लिए बड़ा अपडेट, ITR-2 और ITR-3 की Excel यूटिलिटीज जारी।

किसके लिए है ITR-2?
भारतीय आयकर विभाग की वेबसाइट के अनुसार जो करदाता या हिंदू अनडिवाइडेड फैमिली ITR-1  भरने के लिए पात्र नहीं हैं वह आईटीआर-2 के जरिए रिटर्न भर सकते हैं। और जिनकी इनकम बिजनेस या प्रोफेशन से इनकम नहीं होती. अगर आपकी कमाई का जरिया मंथली सैलरी, हाउस प्रॉपर्टी, कैपिटल गेन, या अन्य सोर्स है तो आप आईटीआर-2 के जरिए रिटर्न भर सकते हैं।

आईटीआर-3 फॉर्म के जरिए वो लोग रिटर्न भर सकते हैं जिनकी कमाई  बिजनेस या प्रोफेशन से होती है। यानी अगर आप किसी फर्म से प्रोफेशनल फीस, कमीशन लेते हैं तो आपको तीसरा फॉर्म भरना होगा। अगर आप खुद का बिजनेस करते हैं या फिर सेवाएं देते हैं तो यह फॉर्म आपके लिए है। 

ट्रेनों के यात्रा के दौरान किसी भी तरह की परेशानी होने पर एक्स, रेलमदद और 139 जैसे हेल्पलाइन नंबर माैजूद हैं। अब इस सुविधा को और आसान बनाने की तैयारी की गई है। यात्री अब वॉट्सऐप से भी शिकायत दर्ज करा सकेंगे।रेलवे ने यात्रियों के लिए रेलमदद वॉट्सऐप चैटबोट सुविधा शुरू की है। 7982139139 के माध्यम से यात्री वॉट्सऐप पर शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

सावन का आज पहला दिन, कांवड़ यात्रा शुरू, महाकाल का पंचामृत अभिषेक; काशी विश्वनाथ का विशेष श्रृंगार, भक्तों पर पुष्पवर्षा।

12वीं की किताब में कांग्रेस के ‘महिमामंडन’ पर राजस्थान में विवाद, सरकार ने पढ़ाने पर लगाई रोक; लेखकों पर लगेगा प्रतिबंध।

चांदी ₹1,10,300 के ऑल टाइम हाई पर, आज ₹2,366 बढ़ी कीमत, सोना 427 रुपए महंगा हुआ; इस साल सोने और चांदी के दाम 28% बढ़े।

टेस्ला का भारत में पहला शोरूम 15 जुलाई को खुलेगा, पांच मॉडल Y गाड़ियां पहले ही मुंबई पहुंच चुकी, कीमत 48 लाख हो सकती है।

सेंसेक्स 700 अंक गिरकर 82,500 पर कारोबार कर रहा, निफ्टी में करीब 200 अंक की गिरावट; NSE के ऑटो और IT सेक्टर में ज्यादा बिकवाली।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments