Home हरियाणा विष्णु भगवान मंदिर, महेन्द्रगढ़ में शनिवार को होगा मासिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ...

विष्णु भगवान मंदिर, महेन्द्रगढ़ में शनिवार को होगा मासिक संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन

0
5

महेन्द्रगढ़, 11 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
श्री विष्णु सेवा समिति, महेन्द्रगढ़ द्वारा प्रति माह की भांति इस माह भी शनिवार 12 जुलाई को श्री विष्णु भगवान मंदिर, रेलवे रोड महेन्द्रगढ़ में एक भव्य संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। यह दिव्य पाठ रात्रि 8ः15 बजे से प्रारंभ होगा। इस धार्मिक आयोजन में श्री राम प्रचार मंडल, महेन्द्रगढ़ की टीम द्वारा संगीत के माध्यम से सुंदरकांड का भव्य पाठ किया जाएगा, जिसमें भक्ति रस और रामचरित मानस की झलक मिलेगी। आयोजन के संदर्भ में जानकारी देते हुए मंदिर प्रभारी शंकर लाल ने बताया कि यह कार्यक्रम हर माह नियमित रूप से श्रद्धालुओं की आस्था और धार्मिकता को समर्पित किया जाता है। उन्होंने बताया कि सुंदरकांड पाठ की महिमा असीम है, यह न केवल मानसिक शांति प्रदान करता है, बल्कि हनुमान जी की कृपा से जीवन के समस्त संकटों से मुक्ति दिलाने वाला भी माना जाता है। कलियुग में श्री हनुमान जी को जागृत देवता माना गया है, और सुंदरकांड पाठ उन्हें प्रसन्न करने का सर्वाेत्तम उपाय है। शंकर लाल ने समस्त नगरवासियों एवं श्रद्धालुजनों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस पुण्य अवसर का लाभ उठाएं और प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी श्रद्धा अर्पित करें।

#newsharyana

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here