महेंद्रगढ़, 11 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह )।
-16 जुलाई तक करवा सकते हैं ऑनलाइन पंजीकरण
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के शिक्षक शिक्षा विभाग में उपलब्ध चार वर्षीय इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) बी.ए.बी.एड. में दाखिले लिए ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया शुरु हो गई है। पाठ्यक्रम में दाखिले के लिए पात्र अभ्यर्थी 16 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। विश्वविद्यालय इस पाठ्यक्रम में दाखिले राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीईटी)-2025 के आधार पर कर रहा है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने कहा कि शिक्षण के क्षेत्र में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए चार वर्षीय आईटीईपी पाठ्यक्रम एक बेहतर विकल्प है।
हकेवि में कार्यक्रम की नोडल अधिकारी व शिक्षक शिक्षा विभाग की सहआचार्य डॉ. आरती यादव ने बताया कि चार वर्षीय इंटीग्रेटिड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) में दाखिले के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके लिए अभ्यर्थी 16 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं। इसके बाद पहली काउंसलिंग के लिए लिस्ट 18 जुलाई को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। पहली काउंसलिंग में स्थान पाने वाले विद्यार्थी 20 जुलाई, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से फीस का भुगतान कर सकेंगे। ऑनलाइन पंजीकरण व दाखिले से संबंधित अधिक जानकारी के लिए इच्छुक https://cuhcuet.samarth.edu.in/ncet/ व https://www.cuh.ac.in/itepbabed.aspx पर लॉगइन कर सकते हैं।
#newsharyana