महेंद्रगढ़, 12 जुलाई (अमरसिंह सोनी)।
गांव देवनगर ( चामधेड़ा) के मोटा महादेव मंदिर प्रांगण में आज दिनांक 12 जुलाई को प्रातः 9 बजे कलश यात्रा से शिव पुराण कथा का शुभारंभ किया जा रहा है।
श्री श्री 1008 भवानी शंकर गिरी महाराज के सानिध्य में आयोजित यह शिव पुराण कथा आज दिनांक 12 जुलाई से 18 जुलाई तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक चलेगी।
उपरोक्त जानकारी देते हुए धार्मिक प्रवक्ता अमर सिंह सोनी ने बताया कि आगामी 19 जुलाई को प्रातः 9 बजे हवन पूजन एवं प्रसाद वितरण से इस सात दिवसीय शिव पुराण कथा का समापन समारोह मनाया जाएगा। अतः सभी से प्रार्थना है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर शिव पुराण कथा सुनें और प्रसाद ग्रहण करें।
#newsharyana