Saturday, July 12, 2025
Homeक्राइमपेट्रोल पम्प पर लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार...

पेट्रोल पम्प पर लूट के मामले में गिरफ्तार आरोपियों से अवैध हथियार व नकदी बरामद

महेंद्रगढ़ 12 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
दुलोठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर लूट करने और गांव बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर फायर करने व लूट की कोशिश करने के मामले में कार्रवाई करते हुए महेंद्रगढ़ पुलिस ने तीन आरोपियों को करनाल से शामली रोड यूपी से गिरफ्तार किया था। जिनसे वारदातों में प्रयोग की गई लूट की गाड़ी बरामद की थी। पुलिस ने आरोपी विनित निवासी पाना लाखयान,होली चौक बादली हाल आबाद पचेरी कलां जिला झुन्झूनू और आरोपी कर्मवीर निवासी बलाहा खूर्द,नांगलिया नारनौल को पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपियों से पूछताछ में पुलिस ने अवैध हथियार और नकदी बरामद की है। पुलिस ने आरोपी विनीत से एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस और 9 हजार रुपए बरामद किए हैं और आरोपी कर्मवीर से एक देसी पिस्टल, 4 जिंदा कारतूस और 7 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपियों को आज न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
पुलिस ने प्रारंभिक जांच में पता लगाया था कि आरोपियों ने दिनांक 29 जून को राजस्थान के थाना पचेरी क्षेत्र से गाड़ी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद दिनांक 04 जुलाई को आरोपियों ने नारनौल के गांव बलाहा में टाइल व पत्थर की फैक्ट्री पर फायर कर लूट करने की कोशिश की थी और दुलौठ अहीर क्षेत्र में पेट्रोल पम्प पर नकदी लूटने की वारदात को अंजाम दिया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे।
शिकायतकर्ता अशोक कुमार वासी गांव दुलोठ अहिर ने शिकायत में बताया कि उसने दुलोठ अहीर से भालोठ रोड पर बाबा फतेहराम फिलिंग स्टेशन नाम से पैट्रोल पम्प खोल रखा है। बीती 4 जुलाई को शाम को लगभग 7 बजकर 10 मिनट पर उसके पास सेल्समैन का फोन आया कि तीन हथियार बन्द लोगों ने पेट्रोल पम्प को लूट लिया है। जिस सूचना पर वह पैट्रोल पम्प पर पहुंचा और पैट्रोल पम्प के सीसीटीवी कैमरे चैक किए, जिसमें 3 हथियार बन्द लोग अपने हाथों में पिस्टल लेकर आते हैं। जिनमें से एक व्यक्ति सेल्समैन पर पिस्टल तान देता है और दूसरा व्यक्ति हवा में फायर करता है। फिर तीनों व्यक्ति पैट्रोल पम्प पर बने कमरे में जाते है और कुल 3 लाख 38 हजार 19 रुपए को लुटकर सेल्समैन को जान से मारने की धमकी देते हुए पैट्रोल पम्प से भाग जाते हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments