Saturday, July 12, 2025
Homeहरियाणाबाबा जाखदेव मंदिर सिसोठ में शिवलिंग स्थापना से पूर्व पूजन व शिव...

बाबा जाखदेव मंदिर सिसोठ में शिवलिंग स्थापना से पूर्व पूजन व शिव आराधना का आयोजन

महेंद्रगढ़ 12 जुलाई (परमजीत सिंह)।
गांव सिसोठ स्थित बाबा जाखदेव मंदिर में आगामी 14 जुलाई को प्रस्तावित शिवलिंग स्थापना कार्यक्रम से पूर्व आज शनिवार को विधिवत पूजन एवं भगवान शिव की आराधना की गई। यह आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से संपन्न हुआ।

इस अवसर पर हरिद्वार से पधारे पंडित आचार्य किशोरी शरण शास्त्री, आचार्य केशव शास्त्री एवं आचार्य उमा शंकर शास्त्री द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण एवं विधि-विधान अनुसार भगवान शिव का जलाधिवास पूजन सम्पन्न कराया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान रविंद्रपाल व सचिव सूबेदार सतबीर सिंह ने जानकारी दी कि शिवलिंग स्थापना से पूर्व सभी धार्मिक अनुष्ठान जैसे पुष्पाधिवास, फलाधिवास व अनाजाधिवास रविवार को संपन्न किए जाएंगे।

सोमवार, 14 जुलाई को प्रातः 8 बजे गांव की महिलाओं द्वारा एक भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी जो बाबा जाखदेव मंदिर से आरंभ होकर पूरे गांव की परिक्रमा करते हुए मंदिर प्रांगण में समाप्त होगी। उसी दिन शिवलिंग की स्थापना धार्मिक विधियों के साथ की जाएगी तथा प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया जाएगा।

आज के पूजन कार्यक्रम में प्रधान रविंद्रपाल, सचिव सूबेदार सतबीर सिंह, नंबरदार महाबीर प्रसाद, कोषाध्यक्ष लालचंद, हरफूल सिंह, नवीन, सत्येन्द्र पंच, दयानंद, मुन्शी राम, नरेश, सुरेन्द्र, अमरपाल, मुकेश चौहान, सुभाष, संदीप फौजी, तेज प्रकाश, डॉ. भोमा, अजीत, जोगेंद्र सहित अन्य कमेटी सदस्य एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments