हिसार, 12 जुलाई(ब्यूरो)।
मुख्यालय एवं फील्ड के बिजली अधिकारी रहेंगे मौजूद
हिसार मंडल आयुक्त एवं हिसार मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग मंगलवार 15 जुलाई को नारनौंद में खुला दरबार लगाएंगे। इसमें वे आमजन की बिजली संबंधी समस्याएं सुनेंगे व उनका समाधान करेंगे।
नारनौंद के उपमंडल कार्यालय परिसर में प्रबंध निदेशक अशोक कुमार गर्ग मंगलवार 15 जुलाई को प्रात: 10:00 बजे से 5:00 बजे तक जनता की समस्याएं सुनेंगे।
जिसमें आम जनता से कोई भी नागरिक बिजली उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधित शिकायत या समस्या इस खुले दरबार में लेकर आ सकता है।
यह जानकारी देते हुए नारनौंद के एसडीएम विकास यादव, एचसीएस ने बताया कि इस खुले दरबार के अवसर पर बिजली निगम मुख्यालय के अधिकारी, कार्यकारी अभियंता, उपमंडल अभियंता सहित सभी संबंधित अधिकारी बिजली संबंधी समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए मौके पर मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रात: 10:00 बजे से लेकर 1:00 तक नारनौंद तहसील एवं खेड़ी जालब उप तहसील के बिजली उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर आ सकते हैं। दोपहर बाद 2:00 बजे से लेकर सांय 5:00 बजे तक बांस तहसील के ग्रामीण उपभोक्ता अपनी बिजली संबंधी समस्या लेकर दरबार में शामिल हो सकते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्रामीणों की समस्या के शीघ्र समाधान के लिए प्रत्येक गांव वार काउन्टर लगाए जाएंगे और गांव का बिजली लाइन स्टाफ भी उपस्थित रहेगा।
उन्होंने बताया कि डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक श्री अशोक कुमार गर्ग, आईएएस किसी भी प्रकार की बिजली समस्या विशेषत: सुरक्षा, मीटर, बिल व आपूर्ति संबंधी समस्याओं का निवारण समयबद्ध तरीके से चाहते हैं। इस खुले दरबार के आयोजन से निगम के उच्च अधिकारियों को फील्ड की समस्याओं का अनुभव होगा और इनका मिशन मोड में निस्तारण किया जा सकेगा।
#newsharyana