महेन्द्रगढ़, 12 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में “एक पेड़ माँ के नाम 2.0” अभियान के अंतर्गत पौधारोपण महोत्सव का आयोजन किया गया। इस पर्यावरणीय जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी एवं महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. पूर्ण प्रभा द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकगण, इको क्लब व पर्यावरण क्लब के सदस्य, एनएसएस स्वयंसेवक, एनसीसी कैडेट्स, रेड रिबन क्लब के छात्र-छात्राएं और गैर-शिक्षण कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत महाविद्यालय परिसर तथा नारनौल-दादरी स्टेट हाईवे के मध्य भाग में लगभग 300 पौधे रोपे गए, जिनमें गुलमोहर, कनेर, सिल्वर ओक, हारश्रृगांर, अमलतास, बोगनवेलिया, गुलाब, गुड़हल, मोगरा, अशोका, चमेली, नीबू, अमरूद, आंवला आदि फलदार एवं फुलदार पौधों को शामिल किया गया। एनएसएस और एनसीसी इकाइयों ने पौधों के लिए गड्ढे खोदने, मिट्टी भरने और सिंचाई की व्यवस्था में सक्रिय भूमिका निभाई।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूर्ण प्रभा ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि पर्यावरण का संरक्षण हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिगड़ते पर्यावरणीय संतुलन को सुधारना और आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, सुरक्षित और हरित वातावरण प्रदान करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने भारतीय संस्कृति में पर्यावरण के महत्व को रेखांकित करते हुए कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना का उल्लेख किया, जो यह सिखाती है कि पृथ्वी पर समस्त जीव-जंतु, पेड़-पौधे और प्रकृति के सभी घटक हमारे परिवार का हिस्सा हैं।
इस दौरान प्राचार्य महोदया के निर्देशन में महाविद्यालय परिसर और राजमार्ग के किनारे उगी हुई कांग्रेस घास और अन्य खरपतवारों की सफाई भी की गई, जिससे पौधों को पनपने के लिए अनुकूल वातावरण मिल सके। उन्होंने यह भी घोषणा की कि महाविद्यालय में पौधारोपण गतिविधियाँ केवल एक दिन की रस्म नहीं रहेंगी, बल्कि इसे सतत रूप से जारी रखा जाएगा। इको क्लब द्वारा सभी लगाए गए पौधों की नियमित निगरानी की जाएगी।
कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) पूर्ण प्रभा ने पौधारोपण महोत्सव को सफल बनाने में योगदान देने के लिए पर्यावरण क्लब, इको क्लब के प्रभारीगण, समस्त स्टाफ सदस्यों और उत्साही विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आश्वस्त किया कि महाविद्यालय इस प्रकार की पर्यावरणीय गतिविधियों के माध्यम से समाज में हरियाली और स्वच्छता के प्रयास सतत रूप से जारी रहेगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त स्टाफ सदस्यों तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।
#newsharyana