नारनौल, 12 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
लोक अदालत में 8950 केसों का किया फैसला
हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जारी दिशा निर्देशानुसार व जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा के मार्गदर्शन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी की देखरेख में आज न्यायिक परिसर नारनौल, महेन्द्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया।
इस लोक अदालत में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कवरपाल सिहं, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैडम हर्शाली चौधरी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मैडम वर्षा जैन, सिविल जज सीनियर डिवीजन जतिन गुजराल व सिविल जज जूनियर डिवीजन मैडम कोपल चौधरी ने नारनौल में, अतिरिक्त सिविल जज सीनियर डिवीजन प्रवीण कुमार कनीना में तथा महेन्द्रगढ़ में सिविल जूनियर डिवीजन रितु तवर न्यायधीशों की बैचों द्वारा फैसले किए गए।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी ने बताया कि इस लोक अदालत में वाहन दुर्घटना मुआवजा केस, वैवाहिक मामले, जमीन अधिग्रहण मुआवजा से सम्बन्धित मामले, दीवानी मामले जैसे की किराया, बैंक ऋण, बच्चों व पत्नी के लिए भरण-पोषण, चैक बाउंस, साईबर क्राइम व राजीनामा योग्य फौजदारी मामलों को रखा गया। उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में कुल 13397 केस निपटारे के लिए रखे गए जिनमें से 8950 केसों का फैसला किया गया। इसमें 19 मोटर वाहन दुर्घटना से सम्बन्धित मामले जिनमें कुल 1 करोड़ 32 लाख 70 हजार रुपए का मुआवजा दिया गया। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से एक हेल्पलाइन नंबर 01282-250322 चलाया हुआ है जिस पर भी आमजन किसी भी प्रकार की कानूनी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
#newsharyana