विधायक कंवर सिंह यादव की उपस्थिति में हुआ पौधारोपण, ग्रामीणों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

महेंद्रगढ़, 12 जुलाई (परमजीत सिंह /शैलेन्द्र सिंह)।
आज प्रात महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक कंवर सिंह यादव की गरिमामयी उपस्थिति में जाटवास मोड़ से कैंची मोड़ तक डिवाइडर पर 61 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया — क्या बच्चे, क्या बुजुर्ग, सभी ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण हेतु अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इस पुनीत कार्य हेतु ग्राम जाटवास के पूर्व सरपंच रामनिवास ने अपने माता-पिता की स्मृति में पौधों की व्यवस्था की एवं समस्त वित्तीय खर्च वहन किया। लगाए गए इन पौधों में 13 बोटल पाम, 17 अशोक, 21 कनेर एवं 10 कोनोकारपस के पौधे शामिल हैं।

विधायक कंवर सिंह यादव के साथ पौधा रोपण करते ग्रामीण

विधायक कंवर सिंह यादव ने पौधों के महत्व पर प्रकाश डालते हुए ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की तथा इस कार्य में हर संभव सहयोग देने का आश्वासन भी दिया। उन्होंने यह भी कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग की भागीदारी से ही स्वच्छ, सुंदर एवं हरित महेंद्रगढ़ का निर्माण संभव है।

इस पौधारोपण कार्यक्रम में एसडीएम महेंद्रगढ़ अनिल कुमार एवं राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ की प्राचार्य डॉ. पूर्णप्रभा के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक प्रो. सोमवीर सिवाच ने सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने विधिवत रूप से विद्यार्थियों एवं ग्रामीणों से पौधारोपण करवाया एवं डिवाइडर पर पौधे किस क्रम में लगाने हैं, इस बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही “ग्रीन महेंद्रगढ़” अभियान की जानकारी भी दी गई।

इस अवसर पर ग्राम जाटवास एवं ढाणी लंगड़ावाली के युवा, बुजुर्ग व बच्चे उपस्थित रहे। समाजसेवी अमन दीवान ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पौधों को गोद लेकर उनकी देखरेख एवं नियमित खाद-पानी देने की शपथ ली।

राष्ट्रीय सेवा योजना संयोजक प्रो. सोमवीर सिवाच ने ग्रामीणों से आग्रह किया कि वे पौधों को बच्चों की तरह पालें ताकि वे स्वस्थ पेड़ों में परिवर्तित होकर अधिक से अधिक ऑक्सीजन प्रदान कर सकें।

पूर्व सरपंच रामनिवास ने मानसून सत्र में अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। वर्तमान सरपंच राजकुमार ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर गांव के वयोवृद्ध मानसिंह सिवाच (उम्र 80 वर्ष) ने भी विधायक श्री यादव के साथ पौधारोपण कर सभी के लिए प्रेरणा प्रस्तुत की।

इस अवसर पर ग्राम जाटवास के प्रतिष्ठित नागरिक — नंबरदार मनफूल सिंह, नंबरदार धर्मपाल सिंह जोशी, पूर्व पंचायत समिति सदस्य नरेश शर्मा, कैप्टन सुरेंद्र सिंह, मास्टर भूप सिंह, सतपाल सिंह, महेंद्र सिंह पहलवान, चरण सिंह, बलजीत फौजी, रमेश शर्मा, अतर सिंह फौजी, रघुवीर सिंह, मनोज कुमार, जे.ई. आशुतोष, पवित्र सिवाच, परमजीत सिवाच, सूबेदार महिपाल सिंह, इंदर सिंह पंच, सुनील सिवाच, राहुल सिवाच, दीपू, हनुमान सैनी, महेंद्र सैनी, ताराचंद सैनी, राकेश फौजी, मिस्त्री कैलाश सैनी, विक्रम सैनी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top