यमुनानगर, 13 जुलाई (ब्यूरो)।
हरियाणा के यमुनानगर में पश्चिमी यमुना नहर पर बने पुल को पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से सगी बहनों की मौत हो गई। ट्रेन के कटकर दोनों के शव नहर में जा गिरे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से एक के शव को बाहर निकाल लिया है, जबकि दूसरे की अभी भी तलाश जारी है।
परिजनों के अनुसार दोनों बहनें मूल रूप से यूपी के सहारनपुर के रहने वाली थीं। इनमें से एक का पति यमुनानगर में रहकर काम करता है। रविवार की दोपहर दोनों बाजार से खरीदारी करने गई थी, लेकिन शार्टकट के चक्कर में नहर पर बने पुल से लौटने लगी। इसी दौरान ट्रेन आ गई। पुल पर रेलवे ट्रैक के अलावा कोई रास्ता नहीं था, जिसकी वजह से दोनों ट्रेन की चपेट में आ गई। एक महिला का कटा हुआ पैर ट्रैक से फंसा हुआ मिला।
#newsharyana