फरीदाबाद,13 जुलाई (ब्यूरो)।
हरियाणा के फरीदाबाद में रविवार को पुलिस ने पत्नी का अपहरण करने वाले पति को गिरफ्तार कर लिया। पति पर आरोप है कि वह जॉब से लौट रही अपनी पत्नी को 3 दोस्तों के साथ मिलकर उठा ले गया था, क्योंकि वह उसके साथ नहीं रहना चाहती थी। आरोपी ने ससुर को फोन कर यह भी बोल दिया था कि आपकी बेटी को ले जा रहा हूं, रोक सको तो रोक लो।
दोनों ने करीब 2 साल पहले लव मैरिज की थी। फिर शादी को ही गलत ठहराकर पत्नी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया था। पुलिस ने अपहरण में इस्तेमाल गाड़ी और पिस्टल भी बरामद की है। इससे पहले पुलिस पति के सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
#newsharyana