नारनौल, 13 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र के तहत एलिम्को के सहयोग से आज गांव बसीरपुर राजकीय उच्च विद्यालय में दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिक सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर वरिष्ठ नागरिकों को कान की मशीन, कमर की बेल्ट, व्हीलचेयर विद कमबोर्ड, निब्रास, व्हीलचेयर, वॉकर, चटिया, कपबोर्ड व अन्य सामान वितरित किया।
इस मौके पर डॉ प्रिया चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र एक महत्वपूर्ण योजना है जो दिव्यांग व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से शुरू की गई है। यह केंद्र दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है, जिससे उनके जीवन को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि किसी भी दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिक को किसी सहायक उपकरण की जरूरत है तो वह जिला रेडक्रॉस कार्यालय में स्थित प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र में आकर ले सकते हैं।
रेडक्रॉस काउंसलर अगेंद्र कुमार ने कहा भारत सरकार वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए सहायक उपकरण देकर उनके सहज, गरिमा पूर्ण जीवन यापन करने के लिए सतत् समर्पित है। संस्था से लेखाकार संदीप व अभय सिंह ने लाभार्थियों को कान की मशीन व अन्य उपकरण के उपयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।
गांव बसीरपुर की सरपंच ममता यादव ने आए हुए सभी कर्मचारियों का स्वागत करते हुए सरकार के द्वारा किए जा रहे दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिकों को लाभ पहुचाने के कार्यों की सराहना की।
इस मौके पर सुशील, लालाराम, अजय कुमार, सतीश, कलावती आदि उपस्थित रहें।
#newsharyana