चंडीगढ़,13 जुलाई।(शैलेन्द्र सिंह की रिपोर्ट)
एक माता-पिता के लिए इससे बड़ा गर्व का क्षण और क्या हो सकता है जब उनकी पुत्री न्याय के मंदिर में अपने पहले कदम रखे। इसी गौरवपूर्ण अवसर को जी रहा है एक परिवार, जब सिमरन ने विधिक क्षेत्र में एक नया अध्याय शुरू किया।
वरिष्ठ पत्रकार, न्यूज हरियाणा के स्टेट हेड परमजीत सिंह की बेटी एडवोकेट सिमरन, महेंद्रगढ़ ने औपचारिक रूप से पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय, चंडीगढ़ में अधिवक्ता के रूप में पंजीकरण प्राप्त किया।उन्हें उच्च न्यायालय के माननीय न्यायाधीश ने सम्मानित किया। उच्च न्यायालय में उन्होंने अधिवक्ता के रूप में अपना कार्य प्रारंभ किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय न्यायाधीश हरसिमरन सिंह सेठी उपस्थित थे। वही राकेश गुप्ता अध्यक्ष एवं सदस्य, बार काउंसिल पंजाब विशेष रूप से उपस्थित रहे।
यह सम्मान उन्हें माननीय न्यायाधीश हरसिमरन सिंह सेठी के कर-कमलों से प्राप्त हुआ, जो स्वयं एक प्रतिष्ठित एवं संवेदनशील न्यायविद् हैं।
इस अवसर पर माननीय न्यायाधीश हरसिमरन सिंह सेठी ने कहा “न्याय का क्षेत्र केवल एक पेशा नहीं, यह सेवा, समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का प्रतीक है। मुझे हर्ष है कि आज नई पीढ़ी की अधिवक्ता सिमरन जैसे युवा ने इस पवित्र मार्ग पर चलने का संकल्प ले रहे हैं। मैं उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देता हूं और आशा करता हूं कि वह सभी सत्य एवं न्याय के सिद्धांतों को हमेशा सर्वोपरि रखेंगी।” यह क्षण न केवल सिमरन के लिए, बल्कि पूरे परिवार के लिए एक सपना साकार होने जैसा है। वर्षों की कठिन परिश्रम, समर्पण और संघर्ष ने आज एक नई उड़ान को संभव बनाया है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रही सिमरन की माताजी देविंद्रा कुमारी ने कहा “गर्व है कि हमारी बेटी अब पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट, चंडीगढ़ में अधिवक्ता के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। ईश्वर उसे सदैव सत्य, न्याय और सेवा के मार्ग पर अग्रसर रखें। यह क्षण केवल उसकी उपलब्धि नहीं, बल्कि पूरे परिवार की आशाओं और मूल्यों की जीत है। सिमरन ने भी इस पावन अवसर पर न्याय की मर्यादाओं का पालन करने, समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्ध रहने और अपने पेशे के उच्चतम आदर्शों को निभाने का संकल्प लिया।आपको बता दें कि जहां सिमरन के दादा जिला महेंद्रगढ़ में श्री रणजीत सिंह वरिष्ठ अधिवक्ता हैं और छोटे दादा पूर्व सीएमओ डॉ ओम प्रकाश आर्य हरियाणा के प्रसिद्ध आई सर्जन हैं।वहीं उसके भाई कृष्णकांत व उसकी भाभी मीनाक्षी भी चंडीगढ़ हाई कोर्ट मे वरिष्ठ अधिवक्ता है जिन्होंने समय-समय पर अपने आशीर्वाद के साथ-साथ उसे मार्गदर्शन दिया।

सिमरन को उनकी इस उपलब्धि पर एडवोकेट शैलेंद्र सिंह प्रदेश महासचिव हरियाणा यादव महासभा, राष्ट्रीय अध्यक्ष ऑल इंडिया सोसाइटी फॉर सोशल जस्टिस व चेयरमैन न्यूज़ हरियाणा ने भी बधाई दी।
इस अवसर पर अमित राणा, सुवीर सिद्धू सदस्य, बार काउंसिल ऑफ इंडिया, सुरेन्द्र दत्त शर्मा मानद सचिव, अजय चौधरी एवं करणजीत सिंह सदस्यगण, नामांकन समिति सहित अनेकों अधिवक्तागण और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
#newsharyana