महेंद्रगढ , 14 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
-बाबा जाखदेव मंदिर में शिव परिवार की स्थापना कर यज्ञ किया
सोमवार , गांव सिसोठ के बाबा जाखदेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना के अवसर पर 500 से अधिक महिलाओं ने डी जे के साथ झूमते हुए कलश यात्रा निकाली। बाबा जाखदेव मंदिर कमेटी के प्रधान रविंद्रपाल, सचिव सूबेदार सतबीर सिंह एवं समाजसेवी मुकेश चौहान ने बताया कि 14 जुलाई सोमवार को सुबह 7 बजे मंत्रों उच्चारण के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के बाद स्वा 8 बजे भगवान शिव शंकर को सपरिवार फूलों से सजी ट्रैक्टर ट्राली में बैठाकर गांव की परिक्रमा करवाई, इसके साथ साथ डीजे के साथ सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने झूमते हुए एक भव्य कलश यात्रा निकाली, जो बाबा जाखदेव मंदिर से चलकर गांव के चारो ओर फेरी लगाते हुए वापिस बाबा जाखदेव मंदिर में ही समापन हुई। बाबा जाखदेव मंदिर में शिवलिंग स्थापना के लिए हरिद्वार से आए विद्वान आचार्य किशोरी शरण शास्त्री, आचार्य केशव शास्त्री, आचार्य उमा शंकर शास्त्री अपने मंत्रों उच्चारण के साथ भगवान शिव की पूजा अराधना करके शिवलिंग और शिव परिवार की स्थापना की और मंदिर में यज्ञ करवाया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सभी सदस्य,गांव के सभी गणमान्य लोग और सैकड़ों की संख्या महिलाएं और बच्चे उपस्थित रहे ।
#newsharyana
