महेंद्रगढ़, 14 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की प्रेरणा से महेंद्रगढ़ जिले में ‘स्वच्छ गांव, सुंदर गांव’ अभियान ने अब गति पकड़ ली है। इसका लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के उच्चतम मानकों को स्थापित करना है। पिछले कई हफ्तों से, जिले के प्रत्येक ब्लॉक में प्रतिदिन एक गांव में सघन स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। यह पहल अब एक व्यापक जन आंदोलन का रूप ले चुकी है।
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनोज कुमार ने इस अभियान के बारे में बताया कि उपायुक्त डॉ. विवेक भारती के नेतृत्व में यह पहल आगामी सप्ताहों तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस सुविचारित रणनीति के तहत महेंद्रगढ़ के सभी गांवों को चरणबद्ध तरीके से स्वच्छ बनाया जाएगा। आज के विशेष अभियान में महासर, भगड़ाना, बनिहाड़ी, भांखरी, निजामपुर, हुडिना, ककराला और राजावास जैसे गांवों में विशेष सफाई कार्य किए गए।
इस अभियान में सफाई कर्मचारियों के साथ-साथ स्थानीय नागरिक भी सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। नागरिक सार्वजनिक स्थलों, सड़कों और इमारतों की सामूहिक रूप से सफाई कर रहे हैं। यह समग्र प्रयास महेंद्रगढ़ जिले को एक स्वच्छ और अनुकरणीय स्वरूप प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह समग्र सामुदायिक सहभागिता का एक उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
#newsharyana