नारनौल, 14 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
जिला महेंद्रगढ़ में होंगे 72 परीक्षा केंद्र
आगामी 26 व 27 जुलाई को होने वाली संयुक्त पात्रता परीक्षा (सीईटी) की तैयारियों को लेकर आज अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने संबंधित अधिकारियों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में परीक्षा के सुचारु और निष्पक्ष संचालन को सुनिश्चित करने के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए।
एडीसी ने बताया कि सीईटी परीक्षा के लिए जिला महेंद्रगढ़ में कुल 72 केंद्र बनाए गए हैं। इनमें 42 केंद्र महेंद्रगढ़ तथा 30 केंद्र नारनौल में हैं।
बैठक के दौरान एडीसी ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, शौचालय और अन्य मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर स्वच्छ और शांत वातावरण बनाए रखा जाए ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।
इसके अतिरिक्त बिजली निगम के अधिकारियों को परीक्षा के दौरान निर्बाध बिजली आपूर्ति बनाए रखने के लिए कहा गया।
उन्होंने बाहर से जिला में परीक्षा देने के लिए आने वाले विद्यार्थियों तथा जिला से दूसरे जिलों में जाने वाले अभ्यर्थियों के लिए बसों की सुचारू व्यवस्था करने के निर्देश दिए। इसके लिए बेहतरीन रूट चार्ट तैयार किया जाए ताकि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
इस बैठक में नगराधीश मंजीत कुमार तथा जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
#newsharyana