महेंद्रगढ़/सतनाली,14जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/मनीष मित्तल)।
सर्विस एक्ट लागू ना करने पर अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ करेगा रोष प्रदर्शन:- सरजीत खटाना
आज अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ हरियाणा संबधित भारतीय मजदूर संघ की सबडिवीजन सतनाली की मीटिंग सतनाली एसडीईओ ऑफिस में हुईं ।जिसकी अध्यक्षता राजवीर शेखावत सब डिवीजन प्रधान ने की ओर मीटिंग का संचालन सब डिवीजन सचिव गोपी चंद ने किया मीटिंग में डिवीजन कार्यकारिणी से डिवीजन प्रधान बलवीर यादव व सचिव सरजीत खटाना मुख्य रूप से मौजूद रहे।
कर्मचारियों को संबोधित करते हुए डिवीजन प्रधान बलवीर यादव ने सर्विस एक्ट के बारे में कर्मचारियों को विस्तार से बताया ओर कहा की आपके सर्विस रुल जल्द ही जारी होंगे और सभी साथियों को इसका लाभ मिलना शुरू हो जाएगा।
मीटिंग को संबोधित करते हुए डिवीजन सचिव सरजीत खटाना ने बताया कि हरियाणा सरकार ने 15 अगस्त 2024 को जॉब सिक्योरिटी एक्ट लागू करने की घोषणा की थी लेकिन आज आज तक उसको धरातल पर लागू नही किया है जिसके कारण हर एक कर्मचारी में रोष है।
इसके लिए अनुबंधित विद्युत कर्मचारी संघ ने आंदोलन का बिगुल बजा दिया है 18 जुलाई को MD ऑफिस पंचकुला और 21 जुलाई को हिसार MD ऑफिस जोरदार रोष प्रदर्शन किया जाएगा।आंदोलन को सफल बनाने के लिए हर सब डिवीजन स्तर पर जिला कार्यकारिणी मीटिंग कर रही है और सभी कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया।
सब डिवीजन प्रधान राजवीर शेखावत ने कहा कि हमारे सभी कर्मचारियों ने एक्ट के नाम पर वोट किया और अब सरकार वादा खिलाफी कर रही है जिसको विद्युत कर्मचारी संघ किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं करेगा यहां तक की सरकार की अपने अधिकारियों पर भी कोई लगाम नहीं है जो हरियाणा सरकार को ही बदनाम करने के लिए आए दिन बेतुके बयान बाजी कर रहे हैं उन्होंने कौशल रोजगार निगम के कर्मचारियों को एक सूत्र में बंद कर अपने हक की आवाज सरकार के खिलाफ उठने की अपील की !
इस मौके पर मुख्य रूप से सुरेंद्र सिंह , उप प्रधान प्रवीण शर्मा व मुकेश सिंह, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार , सह सचिव मनजीत लांबा , संगठन करता राहुल सिंह, सलाहकार पंकज सिंह, प्रेस सचिव प्रदीप कुमार , सह कोषाध्यक्ष विक्रम सिंह कार्यकारिणी सदस्य सतपाल सिंह, प्रेम कुमार शर्मा मोनू शर्मा, अमित, प्रदीप, हनुमान, विकास आदि बिजली कर्मचारी मौजूद रहे।
#newsharyana
