सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में डीएलएसए की ओर से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

नारनौल, 14 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान: “सड़क नियम, जीवन के औजार”

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डीएलएसए) की ओर से आज सूरज सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में “सड़क नियम, जीवन के औजार” अभियान के तहत एक जागरूकता शिविर तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश-सह-अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नरेंद्र सूरा के निर्देशानुसार तथा सीजेएम एवं जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
मुख्य अतिथि के तौर पर अपने संदेश में सीजेएम नीलम कुमारी ने कहा कि एक नागरिक के रूप में हमारी जिम्मेदारी है कि हम इन नियमों का पालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें। बच्चों को शुरू से ही सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में सिखाना चाहिए।
शिविर के दौरान उपस्थित ड्राइवरों, कंडक्टरों, छात्रों और स्कूल स्टाफ सदस्यों को सड़क सुरक्षा कानूनों और यातायात नियमों के बारे में विस्तार से जागरूक किया।
सीजेएम ने आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत (13 सितंबर, 2025) के साथ-साथ नालसा हेल्पलाइन 15100 और डीएलएसए हेल्पलाइन 01282-250322 के बारे में भी जानकारी प्रदान की। इस मौके पर सीजेएम नीलम कुमारी ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण भी किया।

पौधों रोपण करती सीजीएम नीलम कुमारी

मंच का संचालन कोआर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने बखूबी किया।
शिविर में सूरज स्कूल के निदेशक संदीप प्रसाद यादव और समन्वयक अगम भी उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त टेक चंद यादव, एसएचओ यातायात अनिल कुमार और सुरेश कुमार अधिवक्ता ने भी दर्शकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
एसएचओ ने विशेष रूप से यातायात नियमों और चालान दंडों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी साझा की। अन्य अधिकारियों ने भी “सड़क नियम, जीवन के औजार” अभियान के हिस्से के रूप में बहुमूल्य जानकारी प्रदान की।
छात्रों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और सहभागिता
इस जागरूकता शिविर के दौरान सूरज स्कूल के छात्रों ने सड़क सुरक्षा पर आधारित एक नुक्कड़ नाटक और गीत प्रस्तुत किए।
इस जागरूकता शिविर में लगभग 250 नागरिकों ने भाग लिया।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top