Home हरियाणा सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला महेंद्रगढ़ इकाई ने विरोध प्रदर्शन का...

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ हरियाणा की जिला महेंद्रगढ़ इकाई ने विरोध प्रदर्शन का किया ऐलान

0
6

महेंद्रगढ़,14 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

पेंशनभोगियों के अधिकारों के संरक्षण हेतु सेवानिवृत्त कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन।

सेवानिवृत्त कर्मचारी संघ हरियाणा (पंजीकृत नं. 196) की जिला महेंद्रगढ़ इकाई द्वारा 15 जुलाई को जिला उपायुक्त कार्यालय महेंद्रगढ़ के समक्ष एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। यह प्रदर्शन प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होकर दोपहर 1 बजे तक आयोजित किया जाएगा।

इस प्रदर्शन में जिले के विभिन्न विभागों के सेवानिवृत्त कर्मचारी भाग लेंगे। संघ के जिला सचिव रोशनलाल निम्बल ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विरोध प्रदर्शन वित्त अधिनियम 2025 को निरस्त करवाने एवं सेवानिवृत्त कर्मचारियों के पेंशन अधिकारों की रक्षा के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।

संघ का कहना है कि सरकार को बार-बार ज्ञापन देने के बावजूद सेवानिवृत्त कर्मियों की मांगों को अनसुना किया जा रहा है, जिससे उनमें भारी असंतोष व्याप्त है।

प्रदर्शन के माध्यम से सरकार को यह स्पष्ट संदेश दिया जाएगा कि यदि उनकी मांगें शीघ्र पूरी नहीं हुईं, तो आंदोलन को और अधिक व्यापक रूप में किया जाएगा।

यह प्रदर्शन जिला मुख्यालय, उपायुक्त कार्यालय के सामने पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा, जिसमें समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारी एकजुट होकर उपायुक्त को अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन भी सौपेंगे ।
#newsharyana

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here