Monday, July 14, 2025
Homeहरियाणाहरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण...

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरु

महेंद्रगढ़, 14 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
22 जुलाई, 2025 तक अभ्यर्थी कर सकेंगे आवेदन

-सीयूईटी यूजी प्रवेश परीक्षा के माध्यम से होंगे दाखिले

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में सोमवार 14 जुलाई, 2025 को शैक्षणिक सत्र 2025-26 में उपलब्ध स्नातक पाठ्यक्रमों में पंजीकरण के लिए ऑनालाइन पोर्टल की शुरुआत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने की। विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी यूजी)-2025 के अंतर्गत स्नातक कार्यक्रमों में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी इस प्रवेश परीक्षा के लिए आगामी 22 जुलाई, 2025 ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पोर्टल की शुरुआत करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने नए सत्र में दाखिले के इच्छुक विद्यार्थियों को आमंत्रित करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप युवाओं के अध्ययन-अध्यापन, अनुसंधान, नवाचार, कौशल विकास व रोजगार सृजन की दिशा में प्रयासरत है। पोर्टल की शुरुआत के अवसर पर विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
विश्वविद्यालय में सीयूईटी के नोडल ऑफिसर डॉ. तेजपाल ढेवा ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के माध्यम से स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले हेतु विभिन्न विश्वविद्यालयों के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 22 जुलाई, 2025 तक चलेगी। इस परीक्षा के आधार पर ही विश्वविद्यालय में उपलब्ध विभिन्न स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले करेगा। हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में सत्र 2025-26 में सीयूईटी के अंतर्गत कुल 07 स्नातक पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं।  ऑनलाइन आवेदन व अन्य विवरण के लिए https://cuhcuet.samarth.edu.in/ पर लॉगइन करें।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments