नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में डीपीएस का दबदबा

महेंद्रगढ़, 15 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

महेंद्रगढ़ स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के नन्हें बच्चों ने नेशनल ओपन कराटे चैंपियनशिप में अनेक पदक प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। इसकी जानकारी देते हुए विद्यालय के सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा ने कहा कि हिसार स्थित हांसी के जय भारत धर्मशाला में तीन दिवसीय ऑल इंडिया ओपन कराटे चैंपियनशिप में दिल्ली पब्लिक स्कूल महेंद्रगढ़ की तीसरी कक्षा का छात्र पुष्कलराज करवल पुत्र प्रोफेसर सोनम वर्मा एवं गौरव वर्मा महेंद्रगढ़ निवासी तथा पाँचवीं कक्षा की छात्रा नाम्या सैनी पुत्री डॉ. चेतना एवं डॉ. अभिषेक सैनी सैनीपुरा निवासी श्रेष्ठ खेल प्रतिभा का परिचय देते हुए स्वर्ण पदक प्राप्त किया। कक्षा चौथी की छात्रा यश्वी पुत्री कल्पना एवं विजय कुमार महेंद्रगढ़ निवासी ने कांस्य पदक प्राप्त किया एवं चौथी कक्षा का ही छात्र रुहांश पुत्र पूनम एवं अजय कुमार महेंद्रगढ़ निवासी ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया। पुष्कलराज करवल एवं नाम्या सैनी अगस्त माह में इंडोनेशिया में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप में महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। विद्यालय की प्रातःकालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. अरुण कुमार यादव, सीनियर को-ऑर्डिनेटर रमेश कुमार झा, को-ऑर्डिनेटर रश्मि त्यागी एवं निखिल आनंद, स्पोर्ट्स टीचर बिक्रम बारीक के साथ शिक्षकों ने विजेता प्रतिभागियों को पुष्पहार से स्वागत किया एवं मैडल पहनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर पूरा विद्यालय परिवार उपस्थित था।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top