Wednesday, July 16, 2025
Homeहरियाणाश्रुति चौधरी ने सिंचाई के लिए मंजूर करवाए सात बड़े प्रोजेक्ट, जिला...

श्रुति चौधरी ने सिंचाई के लिए मंजूर करवाए सात बड़े प्रोजेक्ट, जिला के किसानों को मिलेगा लाभ : देवेंद्र हुडीना

नारनौल,15 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
प्रदेश की सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी ने जिला महेंद्रगढ़ के किसानों के हित के लिए सात बड़े प्रोजेक्ट मंजूर करवाकर आज उनका शिलान्यास भी कर दिया है, जिन पर करीब 1400 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इन प्रोजेक्टों के तैयार होने पर जिले के एक दर्जन से अधिक गांवों की करीब साढ़े तीन हजार एकड़ से ज्यादा भूमि में जल संरक्षण और तालाबों के जरिए भू-जल रिचार्ज करने में भारी मदद मिलेगी। किसान कल्याण की ऐसी कई सौंगातें देकर उन्हें धन्य कर दिया है और इस कार्य के लिए यहां के किसान सदैव उन्हें अपनी पलकों पर बैठाकर रखेंगे। उक्त विचार चौधरी सुरेंद्र सिंह मैमोरियल क्लब के प्रधान एवं भाजपा नेता देवेंद्र हुडीना ने प्रेस को जारी बयान में व्यक्त किए हैं।
वरिष्ठ नेता देवेंद्र हुडीना ने बताया कि सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी के प्रयासों से जिला के गांव पथरवा, जवाहरनगर तथा नंगला में जल संरक्षण के लिए प्रोजेक्ट जाएंगे जाएं, जिनकों जड़वा डिस्ट्रीब्यूटरी से जोड़ा जाएगा। इन पर करीब 460.13 लाख रुपये खर्च होंगे और इससे लगभग 600 एकड़ भूमि की सिंचाई की जा सकेगी। इसी प्रकार जड़वा में 258.63 लाख रुपये की लागत से नहरी पानी स्टोरेज के लिए वाटर टैंक का निर्माण करवाया जाएगा। इसका उपयोग फसलों में फव्वारों से सिंचाई करने, जल संरक्षण और भूमिगत जल के रिचार्ज करने में काम लिया जा सकेगा। इस प्रोजेक्ट से लगभग 450 एकड़ भूमि को फायदा होगा। गांव डालनवास में 150.09 लाख रुपये की लागत से ऐसा ही प्रोजेक्ट तैयार होगा। इससे फसलों में फव्वारा सिंचाई की जा सकेगी। माधोगढ़ डिस्ट्रीब्यूटरी से माधोगढ़ घाटी को पानी भेजने के लिए हाई डेन्सिटी पॉलीथिन की पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके साथ ही पंप हाउस बनाने एवं अन्य कार्य क्र साथ ही तीन वर्ष के लिए मरम्मत काम की भी मंजूरी दी गई है। इस प्रोजेक्ट पर 146.73 लाख रुपये की लागत आएगी और माधोगढ़, डालनवास तथा राजावास की 650 एकड़ भूमि में जल संरक्षण के साथ भूमिगत जल को रिजार्चा किया जा सकेगा। माधोगढ़ ब्रांच से गांव मंढियाली के तालाब को पानी से भरने के लिए आरसीसी पाइपलाइन बिछाने के लिए मंजूरी दी गई है, जिस पर 26.02 लाख रुपये की लागत आएगी। उन्होंने आगे बताया कि सतनाली फीडर से गांव गढ़ी में तालाब को भरने के लिए एचडीपीई लाइन बिछाई जाएगी। इस प्रोजेक्ट पर 237.28 लाख रुपये की लागत आएगी और इससे गढ़ी तथा बास गांव की करीब 400 एकड़ भूमि सिंचित हो सकेगी।
देवेंद्र हुडीना ने बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ जांट पाली के क्षेत्र से बहने वाली दोहान नदी को रिचार्ज करने के लिए तैयार किए गए प्रोजेक्ट पर 121 लाख रुपये की लागत आएगी और इससे जांट एवं पाली की लगभग 850 एकड़ भूमि को रिचार्ज किया जा सकेगा। देवेंद्र हुडीना ने इन कार्यों के लिए सिंचाई मंत्री श्रुति चौधरी एवं सीएम नायब सैनी का आभार जताते हुए कहा कि यह बड़ी खुशी की बात है कि श्रुति चौधरी इस इलाके पर पहले की भांति ही मेहरबान हैं। पहले उन्होंने केंद्र सरकार से रबी के दौरान पाले से बर्बाद होने वाली सरसों एवं गेहूं की फसलों को मुआवजा में शामिल करवाया था। इसके साथ ही नारनौल एवं नांगल चौधरी क्षेत्र के अंतिम छोर तक पीने का नहरी पानी पहुंचाकर महिलाओं के सिरों से मटकों का बौझ उतरवाया था, जिसके लिए क्षेत्रवासी आज भी उनकी खूब प्रशंसा करते हैं। उन्होंने कहा कि श्रुति चौधरी की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है और वह अपने दादा पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल एवं पिता चौधरी सुरेंद्र सिंह के पदचिह्नों पर चलते हुए इलाके की भलाई के लिए काम करती रहेंगी।
#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments