नेटवर्क व रोवर्स के उपयोग से होगा भूमि का स्टीक सीमांकन

नारनौल, 16 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

सटीक भूमि रिकॉर्ड और संपत्ति से संबंधित विवादों में आएगी कमी

स्टीक भूमि रिकॉर्ड और संपत्ति से संबंधित विवादों को कम करने के उद्देश्य से राज्य सरकार “हरियाणा लार्ज स्केल मैपिंग प्रोग्राम और ततिमा का अपडेशन” कार्यक्रम चला रही है। यह कार्यक्रम भूमि प्रबंधन को आधुनिक बनाने, ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाने और हरियाणा में समग्र विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम है। ऐसे में सभी राजस्व अधिकारी ततिमा अपडेट के कार्य को अगले माह तक पूरा करें। ये निर्देश उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने आज वित्तायुक्त राजस्व एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव सुमित मिश्रा के साथ इस विषय पर हुई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के बाद अधिकारियों की बैठक में दिए।
उन्होंने कहा कि यह कार्य सर्वे ऑफ इंडिया और हरियाणा स्पेस एप्लीकेशन्स सेंटर द्वारा मिलकर किया जा रहा है। इसमें राजस्व विभाग को ततिमा अपडेशन का काम जल्द पूरा करना है।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उच्च-रिज़ोल्यूशन डिजिटल मानचित्रों का उपयोग करके बेहतर गुणवत्ता वाली ग्राम पंचायत विकास योजनाएं तैयार करने में मदद मिलेगी, जिससे स्कूलों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, नदियों, स्ट्रीट लाइट, सड़कों आदि जैसे बुनियादी ढांचे में सुधार होगा। इसके अलावा सरकारी राजस्व में वृद्धि होगी। इससे संपत्ति कर निर्धारण में भी मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया कि भविष्य में नागरिक घर बैठे अपनी भूमि सीमाओं को ऑनलाइन देख और सत्यापित कर पाएंगे। भूमि पंजीकरण में आसानी होगी।
साथ ही नेटवर्क और रोवर्स का उपयोग करके भूमि का सटीक सीमांकन हो सकेगा।
इस मौके पर नांगल चौधरी के एसडीएम मनोज कुमार, कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव तथा जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top