नारनौल, 16 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
डीसी डॉ विवेक भारती ने सरल केंद्र में स्थापित प्रदर्शनी का किया अवलोकन
इतिहास से सीख लेकर भविष्य में लोकतांत्रिक मूल्यों के साथ दोबारा ऐसा खिलवाड़ ना हो, इसी उद्देश्य को लेकर आज लघु सचिवालय के सरल केंद्र में संविधान हत्या दिवस (25 जून) के तहत प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आपातकाल के 50 वर्ष पूर्ण होने पर सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग हरियाणा की ओर से आयोजित इस प्रदर्शनी का उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान डीसी ने कहा कि सभी नागरिकों को अपने परिवार के साथ इस प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए। यह प्रदर्शनी 25 जुलाई तक चलेगी।
इस प्रदर्शनी में 25 जून 1975 को संपूर्ण देश पर थोपे गए आपातकाल को भारतीय इतिहास का सबसे काला और अलोकतांत्रिक अध्याय के रूप में दर्शाया गया है। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य स्वतंत्र भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था को गहरे आघात पहुंचाने वाले उस दौर के बारे में जनता को जागरूक करना है। यह आयोजन संविधान हत्या दिवस के रूप में आपातकाल की 50वीं वर्षगांठ पर उस अवधि की भयावहता और उसके लोकतांत्रिक मूल्यों पर पड़े प्रभाव को याद दिलाता है।
इस अवसर पर कनीना के एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह, नारनौल के एसडीएम रमित यादव, जिला राजस्व अधिकारी राकेश कुमार तथा एक्सईएन अश्विनी कुमार के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।
#newsharyana
