महेंद्रगढ़,16 जुलाई (परमजीत सिंह )।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के मदन मोहन मालवीय टीचर ट्रेनिंग सेंटर (एमएमटीटीसी) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) पर केंद्रित 24वें उन्मुखीकरण और संवेदनशीलता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। ऑनलाइन माध्यम से 22 जुलाई तक चलने वाले इस कार्यक्रम का उद्देश्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शिक्षकों को नवीन कार्य-कौशल, विषयगत प्रगति तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप तैयार करना है। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने उच्च शिक्षा प्रणाली, उसकी संरचना और एनईपी के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सरकार द्वारा की जा रही पहलों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के पहले दिन विश्वविद्यालय की शोध अधिष्ठाता प्रो. नीलम सांगवान ने ‘शोध नैतिकता एवं एनईपी के लक्ष्यों‘ विषय पर व्याख्यान प्रस्तुत किया। वहीं प्रो. सुप्रण कुमार शर्मा ने ‘एनईपी के क्रियान्वयन‘ पर उच्च शिक्षण संस्थानों की भूमिका पर व्याख्यान दिया।
हकेवि में एमएमटीटीसी के निदेशक प्रो. प्रमोद कुमार व उपनिदेशक प्रो. तनु गुप्ता ने प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम की रूपरेखा प्रतिभागियों से साझा की। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण के अंतर्गत कुल 16 तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देशभर के विभिन्न उच्च शिक्षण संस्थानों से 80 से अधिक शिक्षकों ने पंजीकरण करवाया है। कार्यक्रम का समन्वयन बायोकैमेस्ट्री विभाग के डॉ. सौरभ सक्सेना व डॉ. मुलका मारुति द्वारा किया जा रहा है।
#newsharyana
