हरियाणा सरकार ने CET परीक्षार्थियों के लिए की विशेष फ्री बस सेवा की घोषणा

चंडीगढ़, 16 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।

-8, हजार बसें फ्री यात्रा के लिए होंगी तैनात


हरियाणा सरकार ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत देते हुए विशेष बस सेवा की घोषणा की है। आगामी 26 और 27 जुलाई को आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए राज्य सरकार द्वारा लगभग 8, हजार बसों की व्यवस्था की जा रही है। इन बसों के माध्यम से अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने और वापसी की सुविधा बिल्कुल निशुल्क दी जा सकती है।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने परिवहन विभाग को निर्देश दिए हैं कि सभी अभ्यर्थियों को समय पर, सुरक्षित और सुविधाजनक परिवहन सुविधा सुनिश्चित कराई जाए। इस दिशा में हरियाणा रोडवेज के साथ-साथ निजी ऑपरेटरों, स्कूल और कॉलेजों की बसों को भी शामिल किया जाएगा।

परिवहन मंत्री अनिल विज स्वयं इस पूरी योजना की निगरानी कर रहे हैं। परिवहन विभाग के आयुक्त व सचिव टीएल सत्यप्रकाश तथा महानिदेशक सुजान सिंह के मार्गदर्शन में इस कार्य को तेजी से अमल में लाया जा रहा है।

सरकार इस बार भी परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का बस किराया माफ करने पर विचार कर रही है, जिसकी औपचारिक घोषणा शीघ्र ही की जा सकती है। इससे लाखों छात्रों को बड़ी राहत मिलने की संभावना है।

परीक्षा केंद्रों की जिला-वार संभावित योजना भी सरकार द्वारा तैयार की गई है, जिसमें छात्र अपने पड़ोसी जिलों में परीक्षा दे सकेंगे। अनुमानित रूप से परीक्षा केंद्रों का जिला-वार वितरण निम्न प्रकार से हो सकता है :-

अंबाला के छात्र → चंडीगढ़

चरखी दादरी के छात्र → महेंद्रगढ़

फरीदाबाद के छात्र → पलवल

गुरुग्राम के छात्र → फरीदाबाद

भिवानी के छात्र → हिसार या दादरी

सिरसा के छात्र → फतेहाबाद या जींद

हिसार के छात्र → फतेहाबाद या भिवानी

कैथल के छात्र → चंडीगढ़ या करनाल

झज्जर के छात्र → रोहतक या फरीदाबाद

रोहतक व जींद के छात्र → करनाल या पानीपत

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, इस परीक्षा में 13.48 लाख से अधिक अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस विशाल संख्या को ध्यान में रखते हुए यह विशेष परिवहन योजना लागू की जा रही है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top