नारनौल, 17 जुलाई(परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
विद्यार्थियों से संबंधित किसी सामान की आवश्यकता है तो उसके बारे में अवगत करवाएं ताकि विद्यार्थियों को वह सामान उपलब्ध करवाया जा सके। यह बात जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष नरेंद्र सूरा ने आज नेत्रहीन कन्या विद्यालय मोहल्ला खड़खड़ी व हुडा सेक्टर में स्थित संतोष मेमोरियल दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र के निरीक्षण के दौरान अध्यापकों से कही। इस मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नीलम कुमारी भी मौजूद थी। जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा ने नेत्रहीन कन्या विद्यालय मोहल्ला खड़खड़ी व संतोष मेमोरियल दिव्यांग एवं पुनर्वास केंद्र का दौरा कर विद्यार्थियों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। साथ ही उन्होंने छात्रों को शिक्षा का महत्व और जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर बच्चों को खाद्य सामग्री भी वितरित की।
#newsharyana
