नारनौल,17 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
जिन आवेदकों ने डा. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत वर्ष 2024-25 छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किया था तथा उन्हें छात्रवृत्ति प्राप्त नहीं हुई है वो 25 जुलाई तक जिला कल्याण अधिकारी कार्यालय नारनौल में आकर अपने दस्तावेज पूर्ण करवाना सुनिश्चित करें
यह जानकारी देते हुए जिला कल्याण अधिकारी अमित शर्मा ने बताया कि डा. अम्बेडकर मेधावी छात्र संशोधित योजना के तहत वर्ष 2024-25 में प्राप्त आवेदन पत्रों में से कुछ आवेदन पत्रों को दस्तावेजों की कमी के कारण सैंडबैक किया हुआ है। दस्तावेज पूर्ण करने के लिए यह अंतिम अवसर दिया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि आवेदकों द्वारा 25 जुलाई तक दस्तावेज पूर्ण नहीं किए गए तो उनका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।
#newsharyana
