रेवाड़ी, 17 जुलाई (परमजीत सिंह/राजू यादव)।
इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के वित्त अधिकारी अनिल कुमार राजकीय मिडिल विद्यालय, फिदेड़ी में पौधारोपण कार्यक्रम अभियान में मुख्य अतिथि रहे। स्कूल के प्रिंसिपल अभय सिंह की उपस्थिति में अनिल कुमार ने पौधारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि पौधों का पर्यावरण से सीधा कनेक्शन है एवं पेड़ पौधों के द्वारा ही हमें विभिन्न प्रकार की औषधियां प्राप्त होती हैं। उन्होंने पेड़ पौधों के जीवन में महत्व एवं विशेषताओं पर चर्चा की।
उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन निरंतर होते रहने चाहिए ताकि विद्यार्थियों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया जा सके। आठवीं क्लास के छात्र दक्ष, दीपांशु चिराग और समीर ने पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली। छठी क्लास से पूर्व, विहान, योगेश, बादल, मनीष छात्रों ने बढ़-चढ़कर पौधारोपण में हिस्सा लिया। इस अवसर पर आईजीयू गणित विभाग की तरफ से डॉ. महावीर बड़क तथा विनोद कुमार सहित स्कूल के शिक्षक दिनेश कांत शर्मा, जय सिंह, नीरज कुमार, श्रीमती पूनम व पिंकी मौजूद रहे। अंत में “एक पौधा एक जीवन, एक पेड़ सौ जीवन” का नारा देकर धन्यवाद किया।
#newsharyana