महेंद्रगढ़, 17 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ लघु सचिवालय एसडीएम कार्यालय के सभागार में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने नागरिकों की समस्याएं सुनी और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही समाधान के निर्देश भी दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ भी मौजूद रही और पुलिस विभाग से संबंधित शिकायते सुनी।
उपायुक्त ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली नागरिकों की शिकायतों का तत्परता के साथ समाधान करना ही जिला प्रशासन का मुख्य दायित्व है। इसी उद्देश्य से प्रत्येक वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में जिला प्रशासन के सभी विभागों के अधिकारी महेंद्रगढ़ में उपस्थित रहते हैं ताकि नागरिकों की समस्याओं का निवारण किया जा सके और उन्हें नारनौल ना जाना पड़े।
डीसी ने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को सीधे सुनकर उनका शीघ्र निवारण करना है। उन्होंने कहा कि हर शिकायत को पूरी गंभीरता से सुना जाता है और समाधान के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी तय कर निर्देश दिए जाते हैं। यह पहल नागरिकों के शासन व प्रशासन में विश्वास को मजबूत करती है। उपायुक्त ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राप्त शिकायतों की निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्वक निपटान सुनिश्चित करें और शिकायतकर्ता को समाधान की पूरी जानकारी दें। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि प्रशासनिक जवाबदेही का एक मजबूत माध्यम है। वीरवार को आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के नागरिक पहुंचे, जिन्होंने पानी, बिजली, पेंशन, राजस्व, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, सडक़ व सफाई व्यवस्था, जलभराव, अवैध अतिक्रमण से जुड़ी शिकायतें रखीं।
वीरवार को गांव श्याना निवासी ओमप्रकाश ने गांव से अवैध कब्जे हटवाने, महेंद्रगढ़ की रामविहार कॉलोनी निवासी सीवरेज व पीने के पानी की समस्या, ईश्वर सिंह बजीनी गांव निवासी नालों की सफाई की समस्या, प्रकाश भांडोर ऊंची से परिवार पहचान पत्र में इनकम अधिक होने की समस्या लेकर समाधान शिविर में पहुंचे। समाधान शिविर में कुल 70 शिकायतें दर्ज की गई है। डीसी ने शिविर में विभिन्न प्रकार की शिकायत लेकर आए नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए संबंधित विभागों के अधिकारियों को अविलंब समाधान के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम अनिल कुमार यादव, डीएसपी दिनेश कुमार, डीडीपीओ हरिप्रकाश बंसल, खंड शिक्षा अधिकारी अलका सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
#newsharyana
