नारनौल, 17 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के दिशा निर्देशानुसार सोमवार व बृहस्पतिवार को सुबह 10 से 12 बजे तक जिला व उप मंडल स्तर लगाए जा रहे समाधान शिविर की कड़ी में आज लघु सचिवालय में अतिरिक्त उपायुक्त सुशील कुमार ने आमजन की शिकायतें सुनी तथा अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया।
एडीसी सुशील कुमार ने आमजन की शिकायत सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में जो शिकायतें आती हैं उनका तुरंत प्रभाव से समाधान करें, वह शिकायत दोबारा समाधान शिविर में नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना है, और हम इस उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
इस अवसर पर नगराधीश मंजीत कुमार, डीएसपी भारत भूषण के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
#newsharyana
