महेंद्रगढ़, 17 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ क्षेत्र के गांव खुडाना में एक बिना लाइसेंस के चल रहे अस्पताल पर वीरवार को एक संयुक्त टीम द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें अस्पताल में श्यामवीर नामक एक व्यक्ति निवासी खुडाना मोके पर मरीजों का इलाज करता पाया गया। वह अपने आप को डॉक्टर बता रहा था। फ्लाइंग टीम की जांच के दौरान वह अस्पताल से जुड़े कोई भी वैध दस्तावेज, पंजीकरण व मेडिकल संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाया।
आपको बता दें कि आज हुई इस कार्रवाई सीएम फ्लाइंग टीम रेवाड़ी के निरीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में की गई, जिसमें गुप्तचर विभाग नारनौल, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, आयुर्वेद विभाग सहित कई विभागों की संयुक्त टीम शामिल थी। सीएम फ्लाइंग की टीम ने पाया कि खुडाना में शिवम अस्पताल एवं एलर्जी चर्म रोग क्लिनिक बिना किसी दस्तावेज के संचालित हो रहा था। इस दौरान टीम को भारी मात्रा में दवाइयों का स्टॉक भी मिला है। जिसकी जांच के संबंध में मौके पर ड्रग इंस्पेक्टर प्रशांत को बुलाया गया।

अस्पताल में कार्यरत फर्जी डॉक्टर को पुलिस के हवाले कर दिया और प्रारंभिक जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। उक्त मामले को लेकर जांच अभी जारी है इस मामले में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
#newsharyana