गुरुग्राम में लिव-इन कपल ने 15 से ज्यादा लोगों से की 2 करोड़ की ठगी, दोनों लिव-इन पार्टनर गिरफ्तार

गुरुग्राम, 18 जुलाई (परमजीत सिंह/चेतन यादव)।

गुरुग्राम की पॉश सोसाइटी पालम हिल्स में रह रहे एक लिव-इन कपल ने OLX और फेसबुक जैसी वेबसाइटों पर महंगी गाड़ियों के फर्जी विज्ञापन डालकर लोगों से करोड़ों की ठगी की। साइबर क्राइम थाना वेस्ट की टीम ने इस कपल को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जगमीत सिंह उर्फ सूरज लांबा और अमृता कौर के रूप में हुई है। दोनों सेक्टर-77 स्थित पालम हिल्स की एक लग्जरी सोसाइटी में किराए पर रहते थे, जहां का मासिक किराया 50 हजार रुपये है।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी कपल OLX जैसी साइटों पर महंगी गाड़ियों के फर्जी विज्ञापन डालते थे। गाड़ी की डील के नाम पर लोगों से एडवांस पैसे लेते और फिर फोन उठाना बंद कर देते थे।

फर्जी कॉल और गाड़ी की डील का झांसा

एक शिकायतकर्ता ने बताया कि उसे एक कॉल आई जिसमें फॉर्च्यूनर गाड़ी बेचने की बात कही गई। गाड़ी दिखाने के बाद उससे 50 हजार रुपये एडवांस मांगे गए और फिर पेमेंट के बहाने बाकी पैसे भी ठग लिए गए।

गाड़ी मालिक से संपर्क कर खुद बन जाते थे मालिक

आरोपी पहले असली गाड़ी मालिक से संपर्क करते और कुछ एडवांस देकर विज्ञापन हटवा लेते थे। फिर खुद वही गाड़ी ऑनलाइन बेचने के लिए दोबारा विज्ञापन डालते थे।

पैसे मिलते ही खरीदी जाती थी ज्वेलरी

ठगी से मिले पैसों से आरोपी अमृता गुरुग्राम में ज्वेलरी खरीदती थी। जब शौक पूरा हो जाता, तो वह पुरानी ज्वेलरी दिल्ली में बेचकर नई खरीद लेती थी।

करोड़ से ज्यादा की ठगी, आरोपी निकले शातिर

पुलिस जांच में पता चला है कि जगमीत सिंह पहले से तलाकशुदा है और दिल्ली में गाड़ियों की खरीद-बिक्री का काम करता था। अमृता से उसकी मुलाकात दिल्ली में हुई थी। अमृता का पति विदेश में रहता है। दोस्ती के बाद दोनों ने गुरुग्राम में शिफ्ट होकर ठगी का प्लान बनाया।

पहले भी जा चुका है जेल

जगमीत सिंह पर पहले से 6 केस दर्ज हैं। वह दो बार जेल जा चुका है – एक बार भोंडसी जेल में 30 दिन और दूसरी बार जालंधर जेल में 45 दिन बिता चुका है। जेल से बाहर आने के बाद उसने फिर से धोखाधड़ी शुरू कर दी।

अब तक कपल ने 15 से ज्यादा लोगों से ठगी कर 2 करोड़ रुपये से अधिक की रकम हड़पी है। फिलहाल दोनों आरोपियों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है और मामले की गहन जांच जारी है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top