Wednesday, August 6, 2025
Homeहरियाणाचित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 21 तक कर सकते...

चित्रकला प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए विद्यार्थी 21 तक कर सकते हैं आवेदन

नारनौल, 18 जुलाई (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

12 को पंचकूला के यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा प्रतियोगिता का आयोजन

हरियाणा के कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की ओर से कल्पना को छूने दो आसमान थीम के साथ राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन 12 अगस्त को सुबह 10 से 12 बजे तक पंचकूला के यवनिका गार्डन, सेक्टर-5 में किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए डा. विवेक भारती ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी 21 जुलाई तक ईमेल artandculturalaffairshry@gmail.com पर आवेदन सकते हैं।

प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए नियम व शर्तें

उपायुक्त डॉ विवेक भारती ने बताया कि यह प्रतियोगिता दो श्रेणियों में विभाजित की गई है। पहली श्रेणी में 6 से 10 वर्ष तक के बच्चों को स्टोरी टेलिंग विषय पर पेंटिंग बनानी होगी, जबकि दूसरी श्रेणी में 11 से 16 वर्ष के प्रतिभागियों को माई विजन विषय पर पेंटिंग बनानी होगी। प्रतियोगिता 2 घंटे की होगी। प्रत्येक श्रेणी में आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि दोनों श्रेणियों में प्रथम पुरस्कार 7100 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 5100 रुपए तथा तृतीय पुरस्कार 2100 रुपए का दिया जाएगा। इसके अलावा पांच सांत्वना पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रतिभागी अपना आर्ट मैटेरियल स्वयं लेकर आएंगे तथा ड्रॉइंग शीट्स पेंसिल विभाग की ओर से दी जाएगी। प्रतिभागी किसी भी माध्यम/ रंग में काम कर सकते हैं आयल कलर, एक्रेलिक कलर, क्रेयॉन कलर, पेंसिल कलर, पोस्टर कलर। स्कूल के अतिरिक्त अन्य इच्छुक प्रतिभागी उपरोक्त में दी गई श्रेणी अनुसार आयोजन स्थल पर आवेदन पत्र भरकर प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। इस संबंध में अन्य किसी जानकारी के लिए 0172-2793901 व 2793897 पर फोन कर जानकारी ले सकते हैं।

#newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments