शोभायात्रा से प्रारंभ हुआ श्रीमद् भागवत कथा एवं दुर्लभ सत्संग का आयोजन

महेंद्रगढ़, 18 जुलाई(परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

कलश के स्थान पर गीता की पुस्तक सिर पर उठाकर शामिल हुई 351 महिलाएं

परमपिता परमात्मा की असीम अनुकंपा से परम श्रद्धेय श्री आनंद जी महाराज एवं श्री किशन जी महाराज की अमृतवाणी में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं दुर्लभ सत्संग का शुभारंभ आज दिनांक 18 जुलाई को प्रातः 10 बजे श्री रामलीला परिषद ( पुरानी रामलीला) के प्रांगण से एक शोभायात्रा यात्रा से किया गया जिसमें 321महिलाएं कलश के स्थान पर गीता जी की पुस्तक अपने सिर पर उठाकर शामिल हुई जो सभी को निशुल्क उपलब्ध करवाई गई।

शोभा यात्रा का वीडियो

उपरोक्त जानकारी देते हुए धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी एवं गुरु जी के अनन्य भक्त मास्टर सुरेश कुमार ने बताया कि इस सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं दुर्लभ सत्संग का आयोजन दिनांक 18 जुलाई से 24 जुलाई तक चलेगा जिसमें प्रातःकालीन कार्यक्रम के दौरान प्रार्थना व प्रवचन प्रातः 5 बजे से 6 बजे तक, भजन संकीर्तन दोपहर 12:30 से 1 बजे तक तथा सायंकालीन कार्यक्रम में भजन संकीर्तन सायं 7:30 से रात्रि 8बजे तक एवं प्रवचन रात्रि 8 बजे से 9:30 बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा एवं दुर्लभ सत्संग प्रतिदिन दोपहर 1 बजे से सायं 4:30 बजे तक चलेगा ।
कथा प्रवक्ता परम श्रद्धेय श्री आनंद जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भेंट पूजा में फल, वस्त्र, माला, दुपट्टा आदि पहनाने व फोटो खींचने की सख्त मनाही रहेगी। आप अपना प्रेम भरा हृदय लेकर सत्संग में आए और बताई गई बातों पर अमल करें तथा गीता प्रेस गोरखपुर द्वारा छपवाई गई पुस्तकों का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए फोन नम्बर 9354973421,9466057657,9355520456 व 9416114624 पर सम्पर्क करें।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top