सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत गाड़ी धीरे चलाएं-टेकचंद

महेंद्रगढ़,18 जुलाई(शैलेन्द्र सिंह)।
सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा कार्यक्रम के  चेयरमैन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला एवं सत्र न्यायाधीश नरेंद्र सूरा एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी  एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव नीलम कुमारी के मार्गदर्शन में विभिन्न प्रकार की गतिविधि आयोजित की जाएंगी।

जिला शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त यादव व खंड शिक्षा अधिकारी अलका के दिशा निर्देश अनुसार सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा कार्यक्रम के तहत आज सामान्य बस अड्डा महेंद्रगढ़ में जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में डिवीजन कमांडर टेक चंद यादवएडवोकेट अजय पांडे मौजूद रहे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला रेड क्रॉस सोसाइटी उप मंडल कोऑर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने की। टेक चंद यादव ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को सफल बनाने के लिए आम यात्रियों को जागरूक करना बहुत जरूरी है।हमारे नौजवान गाड़ी चलाते समय दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं उन्हें जागरूक करना और नियमों की जानकारी देना हमारा मुख्य उद्देश्य है।उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि आप अपने बच्चों को प्रेरित करें की गाड़ी धीरे चलाएं, लापरवाही से गाड़ी ना चलाएं, नशा करके गाड़ी ना चलाएं, सीट बेल्ट का प्रयोग करें व कम गति से गाड़ी चलाएं।

उप मंडल कोऑर्डिनेटर राजेश शर्मा झाड़ली ने आज के नौजवान युवाओं से आह्वान किया है कि आप यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें।विभिन्न चौराहे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, आप लापरवाही न करें। करने पर आपका चालान हो सकता है। चौराहे पर प्रवेश करते हुए दाएं-बाएं अवश्य देखें। उन्होंने युवाओं से आवाहन किया है कि आप नशे का प्रयोग ना करें और अपने साथियों को भी न करने दे। ताकि आज का युवा इस लत से दूर रहे।उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान कार्यक्रम जिले के विभिन्न बस अड्डों पर, विभिन्न स्कूलों में, विभिन्न महाविद्यालय में व जिले के अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टरों के माध्यम से, नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से, जागरूकता रैली निकाल करके चलाया जा रहा है।

आप और हम सबको मिलकर  सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को सफल बनाना है। कार्यक्रम के अंत में आम जन यात्रियों व बस अड्डा के कर्मचारियों के द्वारा सड़क सुरक्षा व नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई ।

नियमों का पालन करने की शपथ लेते लोग

इस अवसर पर बस अड्डा इंचार्ज वेद प्रकाश, ब्रिगेड ऑफिसर दीपक शर्मा,ब्रिगेड ऑफिसर धर्मेंद्र सिंह ,ब्रिगेड ऑफिसर संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top