महेंद्रगढ़ 18 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गाँव बलाना में बाबा रामफल दास धाम के साथ-साथ सार्वजनिक स्थानों पर ग्राम पंचायत एवं आमजन के सहयोग से पौधरोपण अभियान चलाया गया गाँव के सरपंच बिन्द्र सिंह ने बताया कि हमारे प्रधानमंत्री ने एक पेड़ माँ के नाम मुहिम शुरू की हुई है जिसमें सभी बढ़ चढ़कर भाग ले रहे हैं वन विभाग के सहयोग से एक हज़ार के लगभग पौधे लगाए गए हैं ।पौधरोपण की अवसर पर प्रयास श्री बालाजी संस्था सदस्य मास्टर सुरेंद्र कुमार खातोद व मास्टर महिपाल सिंह खैरोली ने बताया कि संस्था का प्रयास पौधारोपण कर इनकी रक्षा सुरक्षा सुनिश्चित करना है ।वन महोत्सव के तहत पौधरोपण सबसे उचित समय है ।मानसून में पौधों को विकसित होने का सही वातावरण मिलता हैं ।जिससे पौधे पेड़ बनने की संभावना बढ़ जाती है ।पेड़ों से हमारा भविष्य सुरक्षित है ,यदि स्वच्छ वातावरण ही नहीं होगा तो जीव जगत की कल्पना करना बेमानी होगा ।हमें केंद्र और राज्य की पहल क्षेत्र बढ़ाने की मुहिम में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए ग्राम पंचायत बलाना व ग्रामीण इस कार्य में दिल से लगे हुए हैं इस अवसर पर राम सिंह पंच ,अशोक पी टी आई ,तुहिराम,ब्रजपाल सुई अमर सिंह,मनोज मेघनवास,सुमित,पुष्पेनदर,संदीप,प्रदीप आदि का सहयोग रहा।
#newsharyana
