महेंद्रगढ़, 18 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
भाषण और चार्ट प्रतियोगिता में छात्रों की चमकती प्रतिभा
यदुवंशी स्कूल महेन्द्रगढ़ में प्रतिदिन चलने वाली गतिविधियों की श्रृंखला में विद्यार्थियों ने ‘नेल्सन मंडेला दिवस’ के अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं चार्ट मेकिंग गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया। इन आयोजनों का उद्देश्य छात्रों को महान नेताओं के विचारों से प्रेरित करना और उनकी शिक्षाओं को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित करना था।
छात्रों ने भाषण प्रतियोगिता में नेल्सन मंडेला के जीवन, उनके संघर्ष, मानवधिकारों की रक्षा हेतु किए गए योगदान और रंगभेद के खिलाफ उनके दृढ़ संकल्प पर प्रभावशाली भाषण दिए। वहीं दूसरी ओर चार्ट मेकिंग गतिविधियों में छात्रों ने विश्व शांति हेतु नेल्सन मंडेला के प्रयासों को सुंदर चित्रों एवं रचनात्मक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया। यह गतिविधि न केवल ज्ञानवर्धक रही, बल्कि छात्रों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सामाजिक चेतना विकसित करने में भी सहायक सिद्ध हुई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य पवन कुमार ने छात्रों को संबोंधित करते हुए कहा कि नेल्सन मंडेला ने हमें सिखाया कि परिर्वतन लाने के लिए सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। अगर इच्छाशक्ति मजूबत हो तो कोई भी बदलाव संभव है।
ग्रुप के चेयरमैन एवं पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी भविष्य के नेता हैं। अपने विचारों और कर्मों से समाज को दिशा देने का प्रयास करें और सच्चे नागरिक बनें।
इस मौके पर वाइस चेयरमैन एडवोकेट कर्ण सिंह यादव, वाइस चेयरपर्सन संगीता यादव, ग्रुप निदेशक विजय सिंह यादव, फाउंडर डायरेक्टर डॉ. राजेन्द्र सिंह यादव ने विद्यार्थियों की हौंसला अफजाईं की।
#newsharyana
