कावंड़ियों ने फौजी को पीटा,आज शाम देश-दुनिया की ताजा खबरें

नई दिल्ली,19जुलाई (शैलेन्द्र सिंह/ब्यूरो)।

महेंद्रगढ़, श्री राजेंद्र अग्रवाल राजदीप का हृदय गति रुकने से आज निधन हो गया। श्री राजेंद्र जी, शिव शंकर अग्रवाल (सी बी प्रधान जी,गर्ग फर्नीचर हाउस) के बड़े भाई थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 23 से 26 जुलाई तक यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की दो देशों की अहम यात्रा पर जाएंगे। पीएम मोदी के दौरे का मकसद अहम व्यापारिक समझौतों और राजनीतिक गतिविधियों के जरिए भारत के राजनयिक संबंधों को मजबूत करना होगा।

एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण लौटी,16 मिनट हवा में रही; हैदराबाद से थाईलैंड जा रही थी।

मानसून सत्र के लिए रणनीति तैयार कर रही सरकार, राजनाथ सिंह के घर मंत्रिसमूह की बैठक; कई मुद्दों पर हुई चर्चा।

मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है जिसमें विपक्ष के बिहार में मतदाता सूची का विशेष गहन संशोधन और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हंगामा करने की प्रबल आशंका है।

गैर-जिम्मेदाराना रिपोर्टिंग के लिए माफी मांगें’, Air India प्लेन क्रैश को लेकर WSJ और रॉयटर्स पर भड़का पायलट फेडरेशन।
अहमदाबाद प्लेन क्रैश- मीडिया रिपोर्ट्स सिर्फ अटकलें, अमेरिकी अधिकारी बोलीं- भारत को पूरी जांच करने दे। वॉल स्ट्रीट ने पायलट को जिम्मेदार माना था।

उद्धव बोले- ठाकरे ब्रांड नहीं, महाराष्ट्र-हिंदू अस्मिता की पहचान, कहा- शिंदे गुट इसकी चोरी कर रहा; चुनाव आयोग पत्थर है।

अहंकार और सीट बंटवारे में देरी चुनावों में हार के लिए जिम्मेदार’, उद्धव ने एमवीए की एकता पर उठाए सवाल।

दिल्ली से ऊना आ रही जनशताब्दी ट्रेन पर पथराव।
चकनाचूर हुए शीशे, पहले भी निशाने पर रही हैं हिमाचल आ रही ट्रेन।

अजमेर में भारी बारिश, घरों में पानी भरा, लोग बहे, 6 जिलों में स्कूल बंद, 4 दिन में 23 की मौत; यूपी के काशी में 30 हजार घर डेंजर जोन में।

सावधान! मॉनसून दिखाएगा असली रंग, हफ्ते भर जमकर बारिश; यूपी-हिमाचल समेत कई राज्यों में अलर्ट।

इस हफ्ते सोना ₹732 महंगा हुआ सोना, चांदी ₹2,410 चढ़ी, ₹1.13 लाख की एक किलो बिक रही, सोना इस साल ₹22,081 महंगा हुआ।

ग्रेटर नोएडा की यूनिवर्सिटी में BDS छात्रा ने की खुदकुशी, प्रशासन ने उत्पीड़न के आरोप में दो टीचर को किया सस्पेंड।

गूगल और Meta को ईडी का नोटिस, ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप केस में पूछताछ के लिए बुलाया।

राज्य सरकार उन लोगों को 25,000 रुपये देगी जो मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद करेंगे’- मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री।

राव इंद्रजीत के बाद बेटी का दावा- हमने बनाई सरकार।
मंत्री आरती राव बोलीं- किसी ने सोचा नहीं था हरियाणा में BJP आएगी, हमने हवा बनाई।

पंजाब में  AAP की विधायक अनमोल गगन मान ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है?उन्होंने विधानसभा स्पीकर को इस्तीफा भेजकर कहा कि इसे स्वीकार किया जाए।उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा- ‘मेरा दिल भारी है। मैंने राजनीति से संन्यास लेने का फैसला लिया है।

यूपी सरकार के बिजली मंत्री एके शर्मा से पूछा गया- बिहार में फ्री बिजली जैसा फैसला क्या यूपी में होगा?
तो बिजली मंत्री बोले: ‘बिहार में बिजली फ्री है, लेकिन बिजली आएगी, तब न फ्री होगी ना।
ना बिजली आएगी, ना बिल आएगा- FREE हो गई।

BRICS नाम का छोटा सा ग्रुप है. ये लोग डॉलर के प्रभुत्व को खत्म करना चाहते हैं।
इसलिए जो भी BRICS के सदस्य देश हैं, उनपर 10% टैरिफ लगाएंगे।
मैं डॉलर के प्रभुत्व को खत्म नहीं होने दूंगा. मैंने इन देशों को मजबूत चोट पहुंचाई है. ये मुझसे डरते हैं।-ट्रंप
भारत BRICS का सदस्य है।

विमान के गिरने पर समय समय पर आए तीन बयान।
यह महत्वपूर्ण नहीं कि फाइटर जेट गिरे, बल्कि महत्वपूर्ण यह है कि आखिर वह क्यों गिरे।-CDS अनिल चौहान

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ लड़ाकू विमान गंवाए हैं।-कैप्टन शिव कुमार

भारत-पाकिस्तान के युद्ध में 5 जेट गिरे।

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप
भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध में 5 जेट गिराए गए थे।
ट्रंप ने ये बात कही है।
ट्रंप ने 24वीं बार दोहराया कि मैंने दोनों देश के नेताओं से कहा- अगर तुम लोग लड़ोगे तो मैं तुम्हारे साथ व्यापार नहीं करूंगा और इस तरह मैंने वॉर रुकवा दी।

ऑपरेशन सिंदूर, ट्रम्प के दावों पर कांग्रेस के 3 सवाल:जयराम बोले- हमें संसद में PM से जवाब चाहिए, कोई सब्स्टीट्यूट बल्लेबाज नहीं चलेगा
भारत-पाकिस्तान जंग पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दावों पर कांग्रेस ने शनिवार को केंद्र सरकार से 3 सवाल किए हैं। पहला- क्या ट्रम्प ने वाकई सीजफायर रुकवाई, वे इसका 24 बार जिक्र कर चुके हैं। दूसरा- क्या ट्रम्प ने व्यापार की धमकी देकर जंग रुकवाई, तीसरा- जंग में 5 लड़ाकू विमान किसके गिरे
दरअसल, ट्रम्प ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में रिपब्लिकन सांसदों के साथ डिनर के दौरान दावा किया कि मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान संघर्ष में सच में 5 जेट गिरे थे। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया कि ये विमान किस देश के गिरे थे।

मिर्ज़ापुर स्टेशन पर कांवड़ियों ने एक फौजी को पीटा।
जिस जवान ने सीमा पर खून बहाया, उसे अपने ही देश में आस्था के नाम पर थप्पड़ मिले।
देशभक्ति टीवी पर बची है, ज़मीन पर नहीं।

फौजी को नीचे पटक पैरों से पीटते से कावड़िए

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top