महेंद्रगढ़,19 जुलाई (शैलेन्द्र सिंह )।
महेन्द्रगढ़ बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप यादव ने आज बार परिसर में लगभग 200 पेड़-पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के अनेक वरिष्ठ अधिवक्ता व पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सीनियर अधिवक्ता किरोड़ी लाल यादव, खुशीराम खैरवाल, बाबूलाल यादव, सत्यवीर रामबास, धर्मेंद्र यादव, बार के पूर्व प्रधान नरेंद्र राव व रविंद्र यादव, एडवोकेट विनोद तंवर, लीगल सेल के जिला महासचिव एडवोकेट आलोक खैरवाल, एडवोकेट राजकुमार, धर्मवीर, राजीव नंगल सिरोही, अशोक बवानिया, संजय तंवर सहित अन्य अधिवक्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही।
इस अवसर पर प्रधान संदीप यादव ने कहा कि पेड़-पौधे मानव जीवन का आधार हैं। ये न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाते हैं, बल्कि जलवायु नियंत्रण, मिट्टी संरक्षण और जैव विविधता को बनाए रखने में भी सहायक हैं। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से अपील की कि वे पर्यावरण संरक्षण हेतु आगे आएं और अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें।
पूर्व सचिव एडवोकेट आलोक खैरवाल ने भी सभी को वर्षा ऋतु में अधिकाधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और कहा कि यह कार्य आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ वातावरण प्रदान करने की दिशा में एक अमूल्य योगदान है।
कार्यक्रम के दौरान परिसर में गमलों में फूलदार पौधे भी लगाए गए, जिससे बार परिसर की प्राकृतिक सुंदरता में और अधिक वृद्धि हुई।
#newsharyana
