हिसार, 19जुलाई (परमजीत सिंह,स्टेट हैड)।
हरियाणा से एक बड़ी खबर सामने आई है। हिसार नगर निगम में तय नियमों की अनदेखी करना 25 अधिकारियों और कर्मचारियों को भारी पड़ गया है। निगम प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इन सभी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, अतिरिक्त निगम आयुक्त डॉ. प्रदीप हुड्डा द्वारा इंजीनियरों सहित 25 अधिकारियों व कर्मचारियों को यह नोटिस इसलिए जारी किया गया क्योंकि उन्होंने बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज नहीं की। जबकि बीते महीने सभी स्टाफ को यह स्पष्ट निर्देश दिए गए थे कि प्रतिदिन केवल बायोमेट्रिक सिस्टम के माध्यम से ही उपस्थिति दर्ज की जाएगी। बावजूद इसके अधिकांश कर्मचारियों ने इस आदेश की अनदेखी की और सिर्फ एक-दो बार ही बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज की।
इस लापरवाही को निगम प्रशासन ने अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानते हुए सभी संबंधित कर्मचारियों से लिखित स्पष्टीकरण मांगा है। नोटिस में यह भी उल्लेख किया गया है कि यदि तय समयावधि में संतोषजनक जवाब प्राप्त नहीं हुआ तो संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
यह मामला तब उजागर हुआ जब अग्रसेन कॉलोनी निवासी रविंद्र बिश्नोई द्वारा सूचना के अधिकार अधिनियम 2005 के तहत जानकारी मांगी गई। जवाब में पता चला कि पीए, स्टेनो, सीनियर अकाउंट ऑफिसर, अनुभाग अधिकारी, एक्सईएन, जेई, कानूनी सहायक, लिपिक, ड्राफ्टमैन, पंप ऑपरेटर, पशु अटेंडेंट, माली, इलेक्ट्रिशियन, सुपरवाइजर, अकाउंटेंट, बेलदार, चपड़ासी, सहायक, ड्राइवर, डाटा एंट्री ऑपरेटर व एक्सपर्ट सहित लगभग 485 अधिकारी-कर्मचारी नियमित रूप से बायोमेट्रिक हाजिरी दर्ज नहीं कर रहे हैं।
मामले के संज्ञान में आते ही नगर निगम प्रशासन ने बायोमेट्रिक उपस्थिति प्रणाली की सख्ती से निगरानी शुरू कर दी है।
#newsharyana
