महेंद्रगढ़, 19 जुलाई (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
भगवान परशुराम सेवा संगठन अगियार की ओर से पर्यावरण संरक्षण के लिए चलाए जा रहे “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत गांव अगियार में जोहड़ के किनारे व मुक्तिधाम परिसर में कुल 21 पौधे रोपे गए। इन पौधों में नीम, पीपल और बढ़ जैसे पर्यावरण हितैषी वृक्ष शामिल थे।
विशेष रूप से जोहड़ के किनारे नन्ही कन्याओं आध्या व आराध्या के हाथों से त्रिवेणी (पीपल, नीम व बढ़) का रोपण कर अभियान को शुभारंभ किया गया, जिससे पर्यावरण के साथ-साथ संस्कृति से भी जुड़ाव प्रदर्शित हुआ।
संगठन की ओर से हरीश कौशिक ने बताया कि प्रत्येक सदस्य ने एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि यह अभियान केवल पौधारोपण तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इन पौधों को बड़ा करने की जिम्मेदारी भी सभी की रहेगी।
इस मौके पर संगठन के सदस्य एडवोकेट विजय कौशिक, सुशीला कौशिक, रविन्द्र कुमार, मनोज कौशिक, रुस्तम पंडित, विनीत कौशिक, महेश कौशिक, सचिन कौशिक, मोहित, साहिल, पारस, हर्ष व भविष्य उपस्थित रहे।
सभी ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में यह एक छोटा किंतु प्रेरणादायक कदम बताया और इसे एक नियमित अभियान के रूप में आगे भी जारी रखने की बात कही।
#newsharyana
